विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2015

केले से बनेगी शराब, महाराष्ट्र सरकार के प्रस्ताव का विरोध करेगी शिवसेना

केले से बनेगी शराब, महाराष्ट्र सरकार के प्रस्ताव का विरोध करेगी शिवसेना
मुंबई:

शिवसेना नेता एवं विधानपरिषद सदस्य नीलम गोरहे ने मंगलवार को राज्य सरकार की इस घोषणा पर आपत्ति जतायी कि वह अंगूर के अलावा केले और अन्य फलों से शराब उत्पादन को बढ़ावा देगी।

अनुपूरक मांगों के अनुदान के प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कृषि मंत्री बीजेपी के एकनाथ खडसे ने विधानपरिषद में कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने केले और अन्य फलों से शराब के उत्पादन को बढ़ावा देने का निर्णय किया है।

खडसे ने कहा, ‘‘कई किसान अंगूर उगाते हैं जिसका इस्तेमाल शराब बनाने में किया जाता है। अन्य किसानों को एक विकल्प देने की जरूरत है। राज्य सरकार ऐसे व्यापारों के लिए सात करोड़ रुपये का आवंटन करेगी।’’ इस पर विधानपरिषद सदस्य गोरहे ने कहा, ‘‘मुझे डर है कि ऐसा करने से हमारा प्रगतिशील महाराष्ट्र मद्यराष्ट्र में तब्दील हो जाएगा।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शराब, महाराष्ट्र, शिवसेना, केला, अंगूर, Maharashtra, Alcohol, Shiv Sena, Banana, Grapes