विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2022

'...ऐसा पहले होता तो विद्रोह नहीं होता' : शिवसेना बागी नेता रामदास कदम

रामदास कदम ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर लोगों को भावनात्मक रुप से ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए पूछा कि वह कब तक ऐसा करते रहेंगे.

'...ऐसा पहले होता तो विद्रोह नहीं होता' : शिवसेना बागी नेता रामदास कदम
महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी नेता रामदास कदम.
रत्नागिरी:

महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी नेता रामदास कदम ने गुरुवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर लोगों को भावनात्मक रुप से ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए पूछा कि वह कब तक ऐसा करते रहेंगे.

कदम ने जिले की खेड़ तहसील के मैनेज गांव में अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ठाकरे के आवास मातोश्री और पार्टी कार्यालय शिवसेना भवन के दरवाजे अब पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए खोल दिए गए है लेकिन ऐसा पहले होता तो विद्रोह नहीं होता.

उन्होंने कहा कि ठाकरे अपने ढाई साल के कार्यकाल में केवल तीन बार मंत्रालय आए थे.

उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार शिवसेना को खत्म करने की कोशिश में हैं जबकि ठाकरे को पार्टी विधायकों की बात सुननी चाहिए थी और मुद्दों पर गौर करना चाहिए था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com