विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2011

विशाखापत्तनम पहुंचा किताबों के संग्रह का सबसे बड़ा पोत

विशाखापत्तनम: किताबों के संग्रह का विश्व का सबसे बड़ा चलता-फिरता पोत एमवी लोगोस होप शनिवार को विशाखापत्तन पहुंचा। शहर के ओल्ड टाउन इलाके के विशाखा कंटेनर टर्मिनल पर इसने लंगर डाला है और लोगों के लिए यह ग्यारह अगस्त तक उपलब्ध रहेगा। पोत की संयोजक कैथरीन विल्सन ने बताया कि इस पोत पर तकरीबन पांच हजार किताबें हैं और इस संग्रह में विज्ञान से लेकर खेल और पाक कला तक की किताबें शामिल हैं। लोगों के पास इन किताबों को खरीदने का अवसर होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जहाज, किताब, बड़ी, लाइब्रेरी, पुस्तकालय, Ship, Book, Biggest, Library
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com