भोपाल:
शहला मसूद हत्याकांड में नाम आने के बाद बीजेपी विधायक ध्रुव नारायण सिंह पर शनिवार को दोबारा पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा सकता है। सीबीआई का कहना है कि इससे पहले हुए लाई−डिटेक्टर टेस्ट में वो सामान्य नहीं थे और टेस्ट पूरा नहीं हो पाया था इसलिए दूसरे टेस्ट की जरूरत पड़ी।
शहला हत्याकांड के एक अन्य आरोपी ज़ाहिदा परवेज से ध्रुव नारायण सिंह के नज़दीकी संबंध हैं और सीबीआई यह पता करने में जुटी है कि हत्याकांड की कोई कड़ी कहीं विधायक ध्रुव नारायण से तो नहीं जुड़ी।
शहला हत्याकांड के एक अन्य आरोपी ज़ाहिदा परवेज से ध्रुव नारायण सिंह के नज़दीकी संबंध हैं और सीबीआई यह पता करने में जुटी है कि हत्याकांड की कोई कड़ी कहीं विधायक ध्रुव नारायण से तो नहीं जुड़ी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शहला मसूद हत्याकांड, ध्रुव नारायण सिंह का पॉलीग्राफ, Shehla Masood Murder, Ploygraph Of Dhruv Narayan Singh