मिखाइल बोरा (फाइल फोटो)
मुंबई:
शीना बोरा हत्याकांड की परते खोलने में जुटी मुंबई पुलिस को रोज नए खुलासों से दो चार होना पड़ रहा है। शीना के भाई मुखाइल बोरा ने जांच कर रही मुंबई पुलिस को बताया है कि उसकी मां इन्द्राणी बोरा उसका भी क़त्ल करना चाहती थी, लेकिन किन्हीं कारणों से वह बच गया।
मिखाइल के मुताबिक 23-24 अप्रैल को इन्द्राणी के बुलाने पर वह मुंबई आया था। इन्द्राणी ने शीना के बारे में बात करने के लिए उसे दूसरे शहर से मुंबई बुलाया था।
मिखाइल के मुताबिक 23 अप्रैल 2012 की रात इन्द्राणी ने ड्रिंक में नशा मिला कर उसे पिलाया था।
मिखाइल बेहोश गया, पर उसी समय शीना ने वर्ली के घर आने से मना किया। इन्द्राणी और संजीव, शीना को लेने के लिए बांद्रा नेशनल कॉलेज के पास गए।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस का मानना है कि शीना को किराए की कार में ले जाकर ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर हत्या कर दी गई और वापस वर्ली पहुंचकर लाश के साथ कार पार्किंग में पार्क कर दी गई।
पुलिस के अनुसार, इसके बाद जब वे दोनों वापस घर में लौटे तो मिखाइल नहीं मिला और इन्होंने मान लिया की वह भाग गया। दरअसल, मिखाइल होश में आने के बाद खतरे को भाप गया था और कमरे में छिपा था। मौका पाकर वह भाग गया।
पुलिस के सूत्रों के अनुसार, 24 अप्रैल को शीना की लाश को दोनों आरोपी लेकर रायगढ़ गए और पेट्रोल डालकर जला दिया।
मिखाइल के मुताबिक 23-24 अप्रैल को इन्द्राणी के बुलाने पर वह मुंबई आया था। इन्द्राणी ने शीना के बारे में बात करने के लिए उसे दूसरे शहर से मुंबई बुलाया था।
मिखाइल के मुताबिक 23 अप्रैल 2012 की रात इन्द्राणी ने ड्रिंक में नशा मिला कर उसे पिलाया था।
मिखाइल बेहोश गया, पर उसी समय शीना ने वर्ली के घर आने से मना किया। इन्द्राणी और संजीव, शीना को लेने के लिए बांद्रा नेशनल कॉलेज के पास गए।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस का मानना है कि शीना को किराए की कार में ले जाकर ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर हत्या कर दी गई और वापस वर्ली पहुंचकर लाश के साथ कार पार्किंग में पार्क कर दी गई।
पुलिस के अनुसार, इसके बाद जब वे दोनों वापस घर में लौटे तो मिखाइल नहीं मिला और इन्होंने मान लिया की वह भाग गया। दरअसल, मिखाइल होश में आने के बाद खतरे को भाप गया था और कमरे में छिपा था। मौका पाकर वह भाग गया।
पुलिस के सूत्रों के अनुसार, 24 अप्रैल को शीना की लाश को दोनों आरोपी लेकर रायगढ़ गए और पेट्रोल डालकर जला दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं