
जयप्रकाश नारायण की जयंती कार्यक्रम के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा, यशवंत सिन्हा और अखिलेश यादव.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शत्रुघ्न सिन्हा और यशवंत सिन्हा ने मोदी सरकार पर बोला हमला
जयप्रकाश नारायण की जयंती कार्यक्रम में पहुंचे थे दोनों नेता
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि 'सत्ता सेवा का माध्यम है, मेवा का नहीं'
लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर आज लखनऊ में श्री यशवंत सिन्हा व श्री शत्रुघ्न सिन्हा जी के साथ श्रद्धा सुमन अर्पण के अवसर पर. pic.twitter.com/Y1UfOULupo
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 11, 2018
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि देश राफेल डील के बारे में जवाब चाहता है. जनता राफेल डील के बारे में जानना चाहती है. आखिर एक वर्ष पुरानी कंपनी एचएल को क्यों हटाया गया और एक ऐसी कंपनी को यह सौदा क्यों दिया गया जो कि इसके बारे में जानती भी नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले यशवंत सिन्हा से पूछा गया था कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार और वर्तमान की नरेंद्र मोदी सरकार के बीच तुलना करने को कहा गया था तो उन्होंने कहा था कि अटल सरकार में लोकतंत्र था और आज तानाशाही है. आज मैं कहता हूं कि 'वन मैन शो' है और दो आदमियों की सेना है. इस समय तो न ईमानदारी है और न ही पारदर्शिता.
यह भी पढ़ें : BJP के 'शत्रु' ने नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ फिर खोला मोर्चा, राफेल मुद्दे पर मांगे इन सवालों के जवाब...
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जय प्रकाश नारायण को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने लखनऊ आया हूं और उन्हीं से प्रभावित होकर राजनीति शुरू की है. अखिलेश यादव देश की राजनीति का उभरता हुआ सितारा है और आज उत्तर प्रदेश के सबसे मजबूत और मशहूर नेता हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अखिलेश यादव के साथ मिलकर भविष्य की राजनीति पर चर्चा भी करेंगे. उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण को मानने वालों में हम सब हैं, मैं हर दल का प्रिय हूं. सभी लोग मुझे मानते हैं. अखिलेश मुझे मौका दें या मैं अखिलेश को मौका दूं बात एक ही है. हम सब एक परिवार की तरह हैं.
VIDEO : राफेल पर देश को जवाब दे सरकार: शत्रुघ्न सिन्हा
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ मंच पर मौजूद यशवंत सिन्हा ने कहा, 'देश में मौजूदा हालात इमरजेंसी से भी बदतर हैं, सभी को एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा. शत्रुघ्न और मैं देश भर में घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, देश में लोकतंत्र खतरे में है अगर हम चेते नहीं तो देश का बहुत नुकसान होगा. देश में लोकतांत्रिक संस्थाएं खतरे में हैं, अगर हम एकजुट होकर लड़ें तो जीत हमारी होगी.'
(इनपुट : भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं