कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और लेखक चेतन भगत ने एक बार फिर ट्विटर पर मनोरंजक बातचीत की. यह मजाक का सिलसिला तब शुरू हुआ जब चेतन भगत ने शनिवार को हाल ही के एक कार्यक्रम की एक तस्वीर साझा की जिसमें वे और शशि थरूर दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने तस्वीर का कैप्शन दिया, “भारत में दो तरह की अंग्रेजी है- 1. शशि थरूर अंग्रेजी, 2. चेतन भगत अंग्रेजी.
रविवार की सुबह प्रतिक्रिया देते हुए शशि थरूर ने चेतन भगत को संबोधित करते हुए लिखा कि कार्यक्रम में उनके साथ " इट वाज ए प्लेजर कैचिंग अप", और फिर उन्होंने अपनी अनोखी मजाकिया शैली में जोड़ा, "अब आप इसे चेतन भगत अंग्रेजी में कैसे कहेंगे?"
My dear @chetan_bhagat, it was a pleasure catching up with you at the #ABPIdeasOfIndiaSummit. (Now how would you say that in Chetan Bhagat English?) https://t.co/PtyXMgMfEP
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 27, 2022
इस बातचीत ने ट्विटर पर दोनों के फॉलोअर्स का खूब मनोरंजन किया. इस पर आई बहुत सारी प्रतिक्रियाएं सामने आईं.
यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लेखक ने सोशल मीडिया पर मजाक किया है. कुछ साल पहले थरूर ने देश की अर्थव्यवस्था पर एक समाचार पत्र की रिपोर्ट पर भगत की प्रशंसा की थी. उन्होंने कहा था कि यह "चेतन भगत द्वारा हमारे देश को बीमार करने वाली सभी चीजों पर एक शानदार कृति थी और हमें इसके बारे में क्या करना चाहिए." उन्होंने आगे कहा था कि, "उनका संदेश स्पष्ट है और मुझे उम्मीद है कि सरकार में उनके प्रशंसक इस पर कार्रवाई करेंगे."
इस पर उत्साहित भगत ने कहा था कि वह "फ्लोटिंग" कर रहे थे क्योंकि "शशि थरूर ने चेतन भगत की प्रशंसा की है." थरूर के लिए उनका "एक अनुरोध" भी था - "बस सर, अगली बार क्या आप मेरी प्रशंसा करने के लिए कुछ बड़े शब्दों का उपयोग कर सकते हैं, जैसे कि केवल आप ही कर सकते हैं. शानदार, अच्छा है, लेकिन एक बड़ा शब्द वास्तव में मेरा दिन बना देगा!"
अपने खास अंदाज़ में थरूर ने जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट किया, "यह स्पष्ट है कि आप सेस्क्विपेडलियन नहीं हैं और न ही रोडोमोंटेड को दिए गए हैं. आपके विचार कटु संकल्पों से अलंकृत हैं और बिना दिखावे के व्यक्त किए गए हैं. मैं आज के कॉलम की स्पष्टता की सराहना करता हूं.”
शशि थरूर अपनी विविध शब्दावली के लिए जाने जाते हैं और सोशल मीडिया पर अपने अनुयायियों को ऐसी पोस्ट से खुश कर देते हैं जिनमें ऐसे शब्द शामिल होते हैं जो आमतौर पर नहीं सुने जाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं