प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कांग्रेस सासंद शशि थरूर.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर बीते कुछ दिनों से भाजपा और पीएम मोदी के करीब नजर आए थे. अब मोदी सरकार ने शशि थरूर को एक अहम जिम्मेदारी सौंप दी है. हालांकि यह जिम्मेदारी राजनीतिक नहीं है, यह राष्ट्रहित का मामला है. दरअसल मोदी सरकार ने यह फैसला लिया है कि भारत के सांसदों का डेलिगेशन विदेशों का दौरा कर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की जानकारी देंगे. इस डेलिगेशन में शशि थरूर को भी शामिल किया गया है. शशि थरूर के साथ-साथ कांग्रेस के और भी कई सांसद विदेशों का दौरा करेंगे. साथ ही भाजपा, जदयू, टीएमसी सहित अन्य राजनीतिक दलों के सांसद भी जाएंगे.
दरअसल ऑपरेशन सिंदूर पर अपना पक्ष मजबूती से दुनिया के सामने रखने के लिए केंद्र सरकार सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को भेजने का फैसला किया है. इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के तेज तर्रार सांसदों को शामिल किया जाएगा. कांग्रेस ने इसमें शामिल होने की सहमति दे दी है.
विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी), जनता दल (यूनाइटेड), बीजू जनता दल, माकपा और कुछ अन्य दल के सांसदों को विदेश भेजा जाएगा.
अमेरिका और ब्रिटेन जाएंगे शशि थरूर
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस सांसद शशि थरूर ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने अमेरिकी और UK जाएंगे. उनके साथ 6 और सांसद होंगे. जेडीयू की ओर से संजय झा के शामिल होने की संभावना है. 22 मई को यह डेलिगेशन रवाना होगा. इसी तरह अलग अलग डेलिगेशन अलग-अलग देशों में जाएगा.
शशि थरूर, मनीष तिवारी, अमर सिंह और सलमान खुर्शीद भी जाएंगे विदेश
कांग्रेस ने कहा है कि वो विदेश भेजे जाने वाले मल्टी पार्टी डेलिगेशन का हिस्सा होगी. डेलिगेशन विदेशों में जाकर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत का पक्ष रखेगा. कांग्रेस की ओर से शशि थरूर, मनीष तिवारी, अमर सिंह और सलमान खुर्शीद को भेजे जाने की संभावना है.
अन्य दलों से कौन-कौन सांसद जाएंगे विदेश
सूत्रों ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, जद (यू) के संजय झा, बीजद के सस्मित पात्रा, राकांपा (एसपी) की सुप्रिया सुले, द्रमुक की के कनिमोझी, माकपा के जॉन ब्रिटास और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी को भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनने के लिए कहा जा रहा है.इस मामले पर फिलहाल सरकार की तरफ से आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं