विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2023

MyGov.in पर केरल-तमिलनाडु की गलत स्पेलिंग देख भड़के शशि थरूर, कहा- नाम सीखने का कष्ट करें

शशि थरूर ने MyGov.in को लेकर ट्वीट किया, 'हम सभी दक्षिण भारतवासी आभारी होंगे अगर MyGov.in को संचालित करने वाले हिंदी राष्ट्रवादी कृपया हमारे राज्यों के नाम सीखने का कष्ट करें.' उन्होंने एक फोटो शेयर की है. इसमें केरल और तमिलनाडु की स्पेलिंग गलत लिखी गई है.

MyGov.in पर केरल-तमिलनाडु की गलत स्पेलिंग देख भड़के शशि थरूर, कहा- नाम सीखने का कष्ट करें
थरूर के इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 110k से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
नई दिल्ली:

कांग्रेस के सीनियर नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor)अपनी उम्दा अंग्रेजी के लिए जाने जाते हैं. मीडिया के सामने या ट्विटर पर लिखे गए उनके कई शब्दों का मतलब जानने के लिए नेटिजन्स डिक्शनरी भी खंगालते हैं. अब शशि थरूर ने केरल और तमिलनाडु की गलत स्पेलिंग को लेकर केंद्र सरकार की ओर से संचालित http://MyGov.in वेबसाइट की खामियों को उजागर किया है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने सही नाम सीखने की सलाह भी दी है.

शशि थरूर ने MyGov.in को लेकर ट्वीट किया, 'हम सभी दक्षिण भारतवासी आभारी होंगे अगर MyGov.in को संचालित करने वाले हिंदी राष्ट्रवादी कृपया हमारे राज्यों के नाम सीखने का कष्ट करें.' उन्होंने एक फोटो शेयर की है. इसमें केरल और तमिलनाडु की स्पेलिंग गलत लिखी गई है. इसे मार्क करते हुए शशि थरूर ने कहा कि प्लीज हमारे राज्यों के नाम सीखने का कष्ट करें. 

थरूर के इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 110k से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही कई लोगों ने इसे लाइक किया है. वहीं, वेबसाइट में दोनों राज्यों केरल और तमिलनाडु की स्पेलिंग सुधार दी गई है. बता दें कि MyGov वेबसाइट को सरकार ने 2014 में देश के शासन में नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से लॉन्च किया था.

ये भी पढ़ें:-

वायरल हुए "गोपीनाथ का क्या हुआ..." : आनंद महिंद्रा के सवाल का शशि थरूर ने दिया रोचक जवाब

''थोड़ी बहुत गुटबाजी'' : अशोक गहलोत - सचिन पायलट में जारी तनातनी के बीच बोले शशि थरूर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: