विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2012

शरद यादव ने जेडीयू नेताओं को दी हिदायत, जरा संभलकर करें बयानबाजी

पटना / नई दिल्ली: जेडीयू अध्यक्ष और एनडीए के संयोजक शरद यादव ने बीजेपी पर अपने नेताओं के ताजा हमलों को लेकर कहा है कि पार्टी नेता अनर्गल बयानबाजी से परहेज करें और बिहार के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछकर ही बयान जारी करें।

शरद यादव ने यह भी कहा कि कुछ मतभेदों के बावजूद एनडीए के अस्तित्व पर कोई खतरा नहीं है। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जहां जेडीयू ने यूपीए उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी का समर्थन किया है, वहीं बीजेपी ने पीए संगमा को समर्थन देने का ऐलान किया है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से जेडीयू नेता शिवानंद तिवारी लगातार बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं और महंगाई के मुद्दे पर उन्होंने केंद्र की यूपीए सरकार के बचाव तक में तर्क दे डाला।

शिवानंद ने कल महंगाई के खिलाफ बीजेपी के देशव्यापी प्रदर्शन के बारे में कहा कि मौजूदा हालत में कोई भी वित्तमंत्री होता, तो स्थिति ऐसी ही होती। उन्होंने साफ तौर पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर रविशंकर ही वित्तमंत्री होते तो हालात इससे अलग नहीं होते। खुद नीतीश कुमार और शिवानंद तिवारी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमले करते रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी बनाम जेडीयू, एनडीए में दरार, शरद यादव, शिवानंद तिवारी, BJP Vs JDU, Sharad Yadav, Shivanand Tiwari, Nitish Kumar, नीतीश कुमार, Rift In NDA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com