विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2022

VIDEO: पुलिस ने वसूला 6 हजार का चालान, लाइनमैन ने गुस्से में आकर काट दी थाने की बिजली, जानें क्या है पूरा मामला

विद्युत विभाग के कर्मचारी का 6 हजार रुपये का चालान काटा गया. वहीं थाने पर विद्युत विभाग का हजारों रुपये का बकाया था. जिसके कारण थाने का कनेक्शन ही काट दिया गया.

VIDEO: पुलिस ने वसूला 6 हजार का चालान, लाइनमैन ने गुस्से में आकर काट दी थाने की बिजली, जानें क्या है पूरा मामला
कर्मचारी की तनख्वाह 5000 है और उसका 6000 का चालान काट दिया गया.
शामली:

उत्तर प्रदेश के शामली में ट्रैफिक पुलिस के चालान काटने से गुस्सा हुए विद्युत विभाग के एक कर्मचारी ने थाने की बिजली ही काट डाला. जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने विद्युत विभाग के कर्मचारी का चालान काटा था. जिसके कारण उसने ये कदम उठाया. वहीं घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. जिसमें नाराज लाइनमैन थाने की बिजली काटते हुए नजर आ रहा है.

ये मामला थानाभवन थाने का है. बताया जा रहा है कि विद्युत विभाग के कर्मचारी का 6 हजार रुपए का चालान काटा गया. वहीं थाने पर विद्युत विभाग का हजारों रुपये का बकाया था. जिसके कारण थाने का कनेक्शन ही काट दिया गया और बिजली गुल कर दी गई. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें विद्युत कर्मी शामली में थानाभवन थाने के बाहर लगे बिजली पोल से थाने का कनेक्शन काटते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है.

ये भी पढ़ें : बिहार विधानसभा स्पीकर इस्तीफा न देने की जिद पर अड़े, राज्य में सियासी घमासान जारी : 10 बड़ी बातें

क्या है पूरा मामला

शामली के थानाभवन में बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मी लाइनमैन मेहताब का चरथावल तिराहे पर मोटरसाइकिल पर चालान काट दिया गया. उसपर 6 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया गया. संविदा कर्मी लाइनमैन का कहना है कि उसकी तनख्वाह 5000 है और उसका 6000 का चालान काट दिया गया. वह मोटरसाइकिल पर लाइनचेक करने के बाद आ रहा था उसने हेलमेट नहीं पहना था. ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोक लिया और हेलमेट के लिए कहा उसने कहा कि मैं विद्युत लाइन देख कर आया हूं और आगे से हेलमेट का इस्तेमाल करुंगा. लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए उसका चालान काट दिया की विद्युत विभाग के कर्मचारी लूट करते हैं, अधिक बिल भेजते हैं और विद्युत कर्मचारी है तो चालान जरूर काटे जाएगा. जबकि उसके सामने ही कई लोगों को उन्होंने बिना चालान काटे भी छोड़ दिया. जिसके बाद उसने थाने की बिजली ही काट दी.  क्योंकि थाने ने बिजली का बिल नहीं भरा था.  वही कनेक्शन कटने से थाने में पुलिस कर्मचारी गर्मी का सामना कर रहे हैं.

VIDEO: तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह की रिहाई पर समर्थकों ने मनाया जश्न

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com