विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2022

"गंभीर चिंता..." : भारत ने UN में यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने का किया 'सख्ती से' आह्वान

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे कहा कि किसी भी युद्ध की स्थिति में मानवाधिकार और अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन को कही से सही नहीं बताया जा सकता है. जहां इस तरह की कोई हरकत होती है, यह जरूरी है कि उनकी निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से जांच की जाए.

"गंभीर चिंता..." : भारत ने UN में यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने का किया 'सख्ती से' आह्वान
यूक्रेन में 6 महीने से जारी है रूस का आक्रमण
नई दिल्ली:

भारत ने बीते लंबे समय से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध पर गंभीर चिंता जताई है. यूएन में अपने भाषण के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यूक्रेन में जैसे हालात हैं वो ना सिर्फ भारत के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय है. वहां जो चल रहा है वो बेहद चिंताजनक है. 

उन्होंने कहा "भारत सभी शत्रुताओं को तत्काल समाप्त करने और बातचीत और कूटनीति की वापसी की आवश्यकता को दोबारा से लागू करने का पक्षधर है. स्पष्ट रूप से, जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोर देकर कहा था कि ये समय कहीं से युद्ध में फंसे रहने का नहीं हो सकता है." है, यह युद्ध का युग नहीं हो सकता है,".

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे कहा कि किसी भी युद्ध की स्थिति में मानवाधिकार और अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन को कही से सही नहीं बताया जा सकता है. जहां इस तरह की कोई हरकत होती है, यह जरूरी है कि उनकी निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से जांच की जाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: