विज्ञापन

कश्मीर में अब अलगाववाद इतिहास बनकर रह गया है: अमित शाह

अमित शाह ने कश्मीर में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के दो घटकों का अलगाववाद से सभी संबंधों को तोड़ने की घोषणा का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर से अब अलगाववाद खत्म हो गया है.

कश्मीर में अब अलगाववाद इतिहास बनकर रह गया है: अमित शाह
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के दो घटकों - जेके पीपुल्स मूवमेंट और डेमोक्रेटिक पॉलिटिकल मूवमेंट - ने अलगाववाद से सभी संबंध तोड़ने की घोषणा की है. इस कदम का स्वागत करते हुए शाह ने कहा कि मोदी सरकार की एकीकरण नीतियों ने जम्मू-कश्मीर से अलगाववाद को "खत्म" कर दिया है.

उन्होंने कहा कि अलगाववाद अब कश्मीर में इतिहास बनकर रह गया है. 

एक्स पर अपनी पोस्ट में अमित शाह ने लिखा, "मोदी सरकार की एकीकरण नीतियों ने जम्मू-कश्मीर से अलगाववाद को खत्म कर दिया है. हुर्रियत से जुड़े दो संगठनों ने अलगाववाद से सभी संबंध तोड़ने की घोषणा की है. मैं भारत की एकता को मजबूत करने की दिशा में इस कदम का स्वागत करता हूं और ऐसे सभी समूहों से आग्रह करता हूं कि वे आगे आएं और अलगाववाद को हमेशा के लिए खत्म कर दें".

उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित, शांतिपूर्ण और एकीकृत भारत के निर्माण के दृष्टिकोण की बड़ी जीत है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com