भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक का सबूत (Air Strike) मांगने पर अब कांग्रेस के अंदर ही घमासान शुरू हो गया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विनोद शर्मा ने पार्टी की इस हरकत को शर्मनाक बताते हुए पद और पार्टी दोनों से इस्तीफा दे दिया है. डॉ. विनोद शर्मा (Vinod Sharma) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजे पत्र में लिखा, ''मैंने पहले भी आपको पत्र और ई-मेल के जरिये पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता की भावना से अवगत कराने का प्रयास किया, लेकिन आपने इसकी अनदेखी की. पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद पूरा देश शोकाकुल है और आक्रोशित है. इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में आतंकी प्रशिक्षण केंद्र बालाकोट पर का साहसिक काम किया, जिसमें सैकड़ों आतंकवादियों की जानें गईं. आज पूरा देश सेना के पराक्रम और शौर्य पर गर्व कर रहा है, लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वारा एयर एयर स्ट्राइक और आतंकियों की सूची मांगना एक शर्मनाक और बचकाना हरकत है''.
कांग्रेस के बिहार प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा ने पद और पार्टी से दिया त्यागपत्र। वे इस बात से दुखी हैं कि पार्टी बालाकोट हमले के सबूत क्यों मांग रही है? pic.twitter.com/JtoWBPi8BZ
— Akhilesh Sharma (@akhileshsharma1) March 9, 2019
डॉ. विनोद शर्मा ने आगे लिखा, 'जब यह प्रमाणित है कि सेना द्वारा गिराये गए बम की वजह से 70 फीट गहरे गड्ढे हो जाते हैं और आसपास का एरिया आग के गोले में तब्दील हो जाता है, तब ऐसी स्थिति में किसी आतंकी का नामो-निशान बचेगा क्या? ऐसे समय में कांग्रेस के नेताओं का बयान सेना के मनोबल को तोड़ने वाला और आतंकियों का मनोबल बढ़ाने वाला है. आज कांग्रेस को जनता पाकिस्तानी एजेंट के रूप में देख रही है. इस समय मुझे कांग्रेसी कहलाने में शर्म आ रही है. मेरे लिये राष्ट्र पार्टी से उपर है''
VIDEO- हमारा मकसद मरने वालों की गिनती करना नहीं होता- IAF चीफ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं