भारत आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, जिसमें सशस्त्र बल राष्ट्रीय राजधानी के कर्तव्य पथ पर अपनी सैन्य शक्ति और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस अवसर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हैं.
'विकसित भारत' और 'भारत-लोकतंत्र की मातृका' के दोहरे विषयों पर आधारित इस वर्ष की परेड में 13,000 विशेष अतिथि भाग ले रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद नायकों को पुष्पांजलि अर्पित की.
उन्होंने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की. वर्ष 2019 में पीएम मोदी ने इंडिया गेट परिसर में प्रतिष्ठित स्मारक का उद्घाटन किया था.
अगरतला में स्कूली बच्चों ने आज 75वें गणतंत्र दिवस के जश्न में हिस्सा लिया.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और छात्रों के बीच मिठाइयां भी बांटीं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जिसके बाद विभिन्न राज्यों की सैन्य और सांस्कृतिक झांकियों का प्रदर्शन किया जा रहा है.
कर्तव्य पथ पर फ्रांसीसी सशस्त्र बलों के संयुक्त बैंड और मार्चिंग दस्ते द्वारा मार्च पास्ट देखा जा रहा है.
75वें गणतंत्र दिवस पर देशभर में धूमधाम से जश्न मनाया जा रहा है.
सेना पर हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू-कश्मीर गणतंत्र दिवस मना रहा है.
परेड और समारोह के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और सभी महत्वपूर्ण इमारतों को तिरंगे रंग में रोशन कर दिया गया है.
जम्मू और कश्मीर का अंजी खाद पुल, उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला-रेल-लिंक (यूएसबीआरएल) के कटरा और रियासी खंडों को जोड़ने वाला भारतीय रेलवे का पहला केबल-आधारित पुल, तिरंगे रंग में रोशन किया गया था.
J&K: Anji Khad bridge- first cable-stayed bridge of Indian Railways connecting the Katra and Reasi sections of the Udhampur-Srinagar-Baramulla-Rail-Link (USBRL) illuminated in tricolour on the occasion of 75th Republic Day. pic.twitter.com/Z5IekiI2yu
— ANI (@ANI) January 26, 2024
जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सुरक्षाकर्मी श्रीनगर के घंटाघर पर पहरा देते दिखे.
असम की राजधानी गुवाहाटी में 75वें गणतंत्र दिवस के जश्न के दौरान साइकिल चालकों को साइकिल रैली में हिस्सा लेते देखा गया.
अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा की चोटियों पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने सीमा क्षेत्र के पास मार्च कर, भारतीय ध्वज लहराकर और "भारत माता की जय" के नारे लगाकर गणतंत्र दिवस मनाया.
समस्त देशवासियों को सरहद के सेनानियों की ओर से 75वें गणतंत्र दिवस की अशेष शुभकामनाएँ! #जयहिन्द #ITBP#HIMVEERS#गणतंत्र_दिवस #RepublicDay2024 pic.twitter.com/l75WhSK51H
— ITBP (@ITBP_official) January 26, 2024
75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भस्म आरती के बाद बाबा महाकालेश्वर शिवलिंग को तिरंगे के रंग से सजाया गया.
#WATCH | Ujjain, Madhya Pradesh: The Baba Mahakaleshwar shivling was decorated with a tricolour after the Bhasma Aarti on the occasion of the 75th Republic Day. pic.twitter.com/PBL3cozL4F
— ANI (@ANI) January 26, 2024
जम्मू-कश्मीर में रियासी स्थित भीमगढ़ किला भी तिरंगे रंग की जीवंत रोशनी से जगमगा उठा.
Reasi, J&K: Bhimgarh Fort in Reasi is illuminated with vibrant tricoloured lights on the occasion of the 75th Republic Day.
— ANI (@ANI) January 26, 2024
(Photo Source: Reasi District Administration) pic.twitter.com/GCKqokYRiE
प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शिमला मिर्च, फूल, संतरे और नींबू से खूबसूरत सैंड आर्ट बनाई.
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कई सरकारी इमारतों, प्रतिष्ठानों और प्रमुख सड़कों को तिरंगे के रंगों से रोशन किया गया.
Maharashtra Raj Bhavan illuminated on the eve of the 75th Republic Day. pic.twitter.com/COSy8PFQkd
— ANI (@ANI) January 25, 2024
#WATCH | Thane, Μaharashtra: Navi Mumbai Municipal Corporation building lighted up with Tricolour on the eve of Republic Day
— ANI (@ANI) January 25, 2024
(Source: Navi Mumbai Municipal Corporation PRO) pic.twitter.com/BP7irj2b8T
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Government buildings, major roads and monuments illuminated on the occasion of 75th Republic Day pic.twitter.com/qEmGXXVcx6
— ANI (@ANI) January 25, 2024
#WATCH | West Bengal: Raj Bhavan in Kolkata illuminated in tricolour on the eve of #75thRepublicDay pic.twitter.com/agK7qVHagb
— ANI (@ANI) January 25, 2024
परेड के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 16 और केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों की नौ झांकियां कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन कर रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं