दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत इस वक्त पूरे उत्तर भारत में जोरदार सर्दी पड़ रही है. ऊपर से लगातार घने होते कोहरे ने मुश्किल और बढ़ा दी है. हालात ये है कि लोग अपने बच्चों को कड़ाके की ठंड और घने कोहरे (Dense Fog) में स्कूल भेजने से पहले कई बार सोच रहे हैं. हालांकि कुछ जगहों पर स्कूलों की छुट्टी चल रही थी. मकर संक्रांति की छुट्टी खत्म होने के साथ ही स्कूलों को खोलने का आदेश भी आने लगा है.
दिल्ली में कब खुलेंगे स्कूल
देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में स्कूल 1 से 15 जनवरी 2025 तक के लिए बंद थे. इस लिहाज से अब कल यानी गुरुवार से 16 जनवरी से स्कूल खुल जाएंगे. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में स्कूलों को 18 जनवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. हालांकि ठंड, शीतलहर और कोहरे के कहर को देखते हुए यूपी के अन्य जिलों में भी विंटर वेकेशन बढ़ाई जा सकती है.
नोएडा के गौतमबुद्ध नगर के स्कूल आज यानि बुधवार से खुलने का आदेश जारी हो गया है. यह आदेश गौतमबुद्ध नगर डीएम मनीष कुमार वर्मा की तरफ से दिया गया है. इससे पहले दो जनवरी को डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण गौतमबुद्ध नगर में संचालित समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है.
यूपी में कहां कब खुलेंगे स्कूल
31 दिसंबर से 14 जनवरी तक यूपी के स्कूलों की छुट्टियां खत्म हो चुकी हैं. आज से कई जिलों में स्कूल खुलने जा रहे हैं. हालांकि कई जिलों में अभी भी स्कूल नहीं खुलेंगे. इस संबंध में आदेश जारी करने का अधिकार संबंधित जिले के डीएम के पास रहेगा. लखनऊ, कासगंज में स्कूल आज भी बंद रहेंगे. इस बारे में डीएम इस संबंध में आदेश जारी कर चुके हैं. लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार ने आदेश जारी कर 13 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की थी. हालांकि बाद में डीएम ने शीत लहर के चलते 16 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी. लखनऊ में 17 जनवरी से स्कूल खुलेंगे.
सोनभद्र में आज स्कूल बंद रहेंगे
सोनभद्र जिले में 1 से 8 तक के सभी स्कूल 15 जनवरी को बंद रहेंगे.16 जनवरी से स्कूल खुलेंगे. 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक छुट्टी घोषित थी: हालांकि कई जिलों में शीत लहर के चलते स्कूलों के अवकाश डीएम आगे बढ़ा चुके हैं. वहीं, कई जिलों में 15 जनवरी से स्कूल खुल रहे हैं. विद्यालय सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक ही चलेंगे. बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से घोषित की गई छुट्टियों को फिलहाल आगे नहीं बढ़ाया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं