जम्मू-कश्मीर के स्कूल दोबारा खुले...
श्रीनगर:
कश्मीर घाटी में 8 महीने बाद दोबारा स्कूलों में रौनक दिखाई दी है. हिजबुल के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से घाटी में हिंसा और पत्थरबाजी शुरू हो गई थी. इन घटनाओं में कई स्कूलों को भी निशाना बनाया गया. हालात बिगड़ते देख जम्मू-कश्मीर सरकार ने स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी थीं. हालांकि बाद में हिंसा में कुछ कमी आ गई थी, लेकिन बर्फबारी के चलते वहां पर स्कूल खोले न जा सके. लेकिन अब मौसम साफ हो गया है और धूप भी खिलने लगी है. इसे देखते हुए सरकार ने फिर से स्कूल खोलने की इजाजत दे दी. वहीं छात्रों और अभिभावकों को भी उम्मीद है कि यह साल उनके बच्चों की पढ़ाई के लिए अच्छा साबित होगा और कोई रुकावट नहीं आएगी. काफी दिनों बाद स्कूल पहुंचे बच्चे काफी खुश दिखाई दिए.
गौरतलब है कि कश्मीर में पिछले दिनों हालात काफी खराब रहे. काफी लंबे समय तक कई इलाकों में कर्फ्यू लगा रहा, जिसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.
गौरतलब है कि कश्मीर में पिछले दिनों हालात काफी खराब रहे. काफी लंबे समय तक कई इलाकों में कर्फ्यू लगा रहा, जिसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं