
राजस्थान के राजसमंद में फंसी स्कूली वैन
राजस्थान के राजसमंद से एक बेहद खौफनाक घटना सामने आई है. यहां एक तालाब के फटने से पास के इलाके में एकाएक पानी का सैलाब आ गया. इस सैलाब में एक स्कूली वैन फंस गई है. बताया जा रहा है कि इस वैन में कई स्कूली बच्चे मौजूद है. अब इन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.
बताया जा रहा है कि ये घटना लेक एलजी होटल के पास हुई है. इस रेक्स्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी शामिल हो चुकी है. इस घटना का वाडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से वैन में फंसे कुछ लोग किसी तरह से पास के पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं