कलबुर्गी हत्या में एक और गिरफ्तारी हुई है
मैंगलोर:
कन्नड़ स्कॉलर एम एम कलबुर्गी की हत्या में एक और गिरफ्तारी हुई है। श्रीराम सेने के कार्यकर्ता प्रसाद अतावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जिसने भुवित शेट्टी के FB पोस्ट को शेयर किया था।
भुवित शेट्टी बजरंग दल का सदस्य है और उसने ट्वीट कर कुलबर्गी की मौत पर खुशी जताते हुए लिखा था कि मूर्ति के बाद कलबुर्गी और अब के एस भगवान की बारी है। अतावर फिलहाल मैंगलोर पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ की जा रही है।
उधर कलबुर्गी की हत्या में कर्नाटक पुलिस ने दो कथित हत्यारों के स्केच जारी किए हैं। सीआईडी ने कलबुर्गी की हत्या की घटना की जांच शुरू कर दी है। सीआईडी इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस हत्या के पीछे प्रगतिशील विचारकों को समाप्त करने की कोई व्यापक साजिश है।
रविवार को कर्नाटक के धारवाड़ में कलबुर्गी के घर में घुसकर कुछ लोगों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हत्या की जांच सीबीआई से कराने की सिफ़ारिश की थी।
भुवित शेट्टी बजरंग दल का सदस्य है और उसने ट्वीट कर कुलबर्गी की मौत पर खुशी जताते हुए लिखा था कि मूर्ति के बाद कलबुर्गी और अब के एस भगवान की बारी है। अतावर फिलहाल मैंगलोर पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ की जा रही है।
उधर कलबुर्गी की हत्या में कर्नाटक पुलिस ने दो कथित हत्यारों के स्केच जारी किए हैं। सीआईडी ने कलबुर्गी की हत्या की घटना की जांच शुरू कर दी है। सीआईडी इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस हत्या के पीछे प्रगतिशील विचारकों को समाप्त करने की कोई व्यापक साजिश है।
रविवार को कर्नाटक के धारवाड़ में कलबुर्गी के घर में घुसकर कुछ लोगों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हत्या की जांच सीबीआई से कराने की सिफ़ारिश की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कलबुर्गी हत्या, श्रीराम सेने, कर्नाटक, मूर्ति पूजा, हम्पी विश्वविद्यालय, Kalburgi Murder, SriRam Sene, Karnataka, Idol Worship, Hampi Kannada University