विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2020

हज 2020 पर सऊदी सरकार ने अभी तक कुछ नहीं कहा है : हज कमेटी ऑफ इंडिया

हज कमेटी ऑफ इंडिया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने कहा कि तैयारियों के लिये सिर्फ कुछ हफ्ते ही बचे हैं और हज यात्रा के लिये सऊदी अरब के अधिकारियों से कोई संचार नहीं हुआ है.

हज 2020 पर सऊदी सरकार ने अभी तक कुछ नहीं कहा है : हज कमेटी ऑफ इंडिया
जालना(महाराष्ट्र):

हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ मसूद अहमद खान ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में व्याप्त अनिश्चितता के बीच जो श्रद्धालु वर्ष 2020 के लिये अपनी हज यात्रा रद्द करना चाहते हैं, उनका पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा. हज कमेटी ऑफ इंडिया एक सांविधिक संस्था है, जो संसद के एक अधिनियम से बनी है और यह केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के हिस्से के रूप में काम करता है.

हज कमेटी ऑफ इंडिया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने कहा कि तैयारियों के लिये सिर्फ कुछ हफ्ते ही बचे हैं और हज यात्रा के लिये सऊदी अरब के अधिकारियों से कोई संचार नहीं हुआ है.

खान ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘हज 2020 होने की बहुत कम गुंजाइश है. यहां तक कि जिन्होंने यात्रा रद्दे करने की अर्जी नहीं दी है, उन्हें भी पूरा पैसा वापस मिलेगा.'' हज कमेटी के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक भारत से करीब दो लाख लोग हज यात्रा के लिये सऊदी अरब जाते हैं.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Haj 2020, हज यात्रा, Haj Commite Of India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com