विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2015

अमरनाथ तीर्थयात्रियों की मदद के लिए 19 बचाव टीमें और खोजी कुत्ते होंगे तैनात

अमरनाथ तीर्थयात्रियों की मदद के लिए 19 बचाव टीमें और खोजी कुत्ते होंगे तैनात
श्रीनगर: श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने दो जुलाई से शुरू हो रही वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान यात्रियों की मदद के लिए 19 बचाव टीमें तैनात करने का फैसला किया है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा के दौरान बचाव टीमों की तैनाती की खातिर विशिष्ट स्थानों के बारे में फैसला करने के लिए यहां राजभवन में एक बैठक हुई। इन टीमों में पर्वत बचाव टीम (एमआरटी), हिमस्खलन बचाव टीम (एआरटी) शामिल हैं। इसके अलावा खोजी कुत्तों के दस्ते भी तैनात किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि बोर्ड के सीईओ पी.के. त्रिपाठी ने बैठक की अध्यक्षता की और इसमें पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल के अधिकारी शामिल हुए।

प्रवक्ता ने कहा कि यह सूचित किया गया कि विभिन्न स्थानों पर एमआरटी की छह टीमें तैनात की जाएंगी। एमआरटी की एक टीम में 10 पुलिसकर्मी होंगे। ये टीमें महिलाओं और बीमार यात्रियों को यात्रा के दौरान कठिन रास्ते में मदद करेंगी।

रास्ते में सेना, राज्य पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा खोजी कुत्तों के 20 दस्ते तैनात किए जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड, तीर्थयात्रा, खोजी कुत्ते, एमआरटी, SASB, Amarnath Pilgrims
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com