मुंबई में बिजली दरें घटाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे कांग्रेस सांसद संजय निरुपम ने रविवार देर शाम अपना अनशन तोड़ दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से आश्वासन मिलने के बाद अनशन खत्म करने का फैसला लिया।
अनशन खत्म करते हुए निरुपम ने कहा कि उन्हें लगता है कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है और इस पर जल्द निणर्य लिया जाएगा। संजय निरुपम का आरोप है कि मुंबई में बिजली सप्लाई करने वाली रिलायंस एनर्जी मनमाने दाम वसूल रही है…और रेग्यूलेटरी बोर्ड के साथ कंपनी की साठगांठ है।
निरुपम की मांग है कि बिजली दरों में कम से कम 20 फीसदी की कटौती होनी चाहिए। मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण इस मुद्दे पर सोमवार को बैठक करने वाले हैं।
गौरतलब है कि निरुपम उत्तरी मुंबई के कांदीवली में रिलायंस के दफ्तर के बाहर पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठे हुए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं