आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक और दिल्ली सरकार की कैबिनेट मंत्री आतिशी एवं सौरभ भारद्वाज सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' की सोमवार को होने वाली बैठक में भाग लेंगे. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि सीट बंटवारे पर विचार-विमर्श के लिए ‘इंडिया' गठबंधन की सोमवार को दिल्ली में बैठक होगी. सूत्र ने कहा, 'आप की ओर से पाठक, आतिशी और भारद्वाज इस बैठक में भाग लेंगे.''
दिल्ली एवं पंजाब में सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर आप और कांग्रेस को चर्चा करनी है. दिल्ली एवं पंजाब में अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी सत्ता में है.पंजाब में, आप और कांग्रेस दोनों की राज्य इकाइयां अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं और वे कोई समझौता नहीं करना चाहतीं.
इससे पहले, आप सूत्रों ने पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार किया था.
कांग्रेस ने व्यापक आंतरिक विचार-विमर्श के बाद, लोकसभा चुनाव के लिए कुछ राज्यों में ‘इंडिया' गठबंधन की समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू कर दी है.
सूत्रों ने बताया कि पंजाब और दिल्ली में आप के साथ सीट बंटवारे को लेकर औपचारिक बातचीत सोमवार को शुरू होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं