नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव राम आसरे कुशवाहा ने कहा कि विवादास्पद फिल्म ‘विश्वरूपम’ अगर किसी धर्म, जाति या वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है तो राज्य में उसका प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा।
कुशवाहा ने बताया, तमिलनाडु में कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ के प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है। मुझे लगा कि इस फिल्म में ऐसा कुछ जरूर है, जो किसी धर्म, जाति या वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में चूंकि सपा सरकार है और कानून व्यवस्था ठीक बनाए रखना उसकी जिम्मेदारी है, लिहाजा हमारे अधिकारी पहले उस फिल्म को देखेंगे। यदि यह महसूस किया गया कि उस फिल्म से किसी की भावनाओं को ठेस नहीं लगेगी तो उसके प्रदर्शन की इजाजत दी जाएगी। अगर नहीं, तो कानून व्यवस्था ठीक रखने के लिए फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाई जाएगी।
गौरतलब है कि अभिनेता और निर्माता-निर्देशक की आतंकवाद के विषय पर आधारित फिल्म ‘विश्वरूपम’ के कुछ दृश्यों पर कई मुस्लिम संगठनों ने एतराज जताया है, जिसके बाद तमिलनाडु सरकार ने उसके प्रदर्शन पर रोक लगा दी है।
कुशवाहा ने बताया, तमिलनाडु में कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ के प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है। मुझे लगा कि इस फिल्म में ऐसा कुछ जरूर है, जो किसी धर्म, जाति या वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में चूंकि सपा सरकार है और कानून व्यवस्था ठीक बनाए रखना उसकी जिम्मेदारी है, लिहाजा हमारे अधिकारी पहले उस फिल्म को देखेंगे। यदि यह महसूस किया गया कि उस फिल्म से किसी की भावनाओं को ठेस नहीं लगेगी तो उसके प्रदर्शन की इजाजत दी जाएगी। अगर नहीं, तो कानून व्यवस्था ठीक रखने के लिए फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाई जाएगी।
गौरतलब है कि अभिनेता और निर्माता-निर्देशक की आतंकवाद के विषय पर आधारित फिल्म ‘विश्वरूपम’ के कुछ दृश्यों पर कई मुस्लिम संगठनों ने एतराज जताया है, जिसके बाद तमिलनाडु सरकार ने उसके प्रदर्शन पर रोक लगा दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विश्वरूपम, समाजवादी पार्टी, यूपी में विश्वरूपम, राम आसरे कुशवाहा, Ram Asrey Kushwaha, Vishwaroopam, Vishwaroopam In UP