विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2022

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की हालत 'गंभीर', ICU में भर्ती : अस्पताल

मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर कहा, "मुलायम सिंह (Mulayam Singh) जी अभी भी गंभीर हैं और मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं और उनका इलाज विशेषज्ञों की एक व्यापक टीम द्वारा किया जा रहा है."

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की हालत 'गंभीर', ICU में भर्ती : अस्पताल
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की हालत गंभीर बनी हुई है.
नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की हालत 'गंभीर' बताई जा रही है और उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में ICU में रखा गया है. 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव सोमवार तक अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट में थे. मेदांता अस्पताल द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है, "मुलायम सिंह जी अभी भी गंभीर हैं और मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं और उनका इलाज विशेषज्ञों की एक व्यापक टीम द्वारा किया जा रहा है."

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को तबियन बिगड़ने पर दो दिन पहले गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों का एक दल उनका इलाज कर रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले अखिलेश यादव से फोन कर मुलायम सिंह यादव का हालचाल जाना था. साथ ही उनके इलाज के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया था. 

इसके साथ ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुलायम सिंह यादव का हालचाल जाना था. साथ ही दोनों नेताओं ने ट्वीट भी किया था. इसके साथ ही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अखिलेश यादव को फोन कर मुलायम का हाल चाल जाना था. मुलायम सिंह यादव के जल्द स्वस्थ होने की उनके चाहने वाले लोग और नेता कामना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :

Video: गृहमंत्री के दौरे को लेकर जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com