विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2024

समाजवादी पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों की घोषणा की

बलरामपुर जिले का गैसड़ी विधानसभा सीट पर सपा विधायक डॉ. शिव प्रताप यादव के निधन के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है. दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को अयोग्य ठहराए जाने के बाद सोनभद्र जिले के दुद्धी विधानसभा क्षेत्र (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित) पर उपचुनाव हो रहा है.

समाजवादी पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों की घोषणा की
लखनऊ:

माजवादी पार्टी (सपा) ने लोकसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश की चार विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए शुक्रवार को अपने तीन उम्मीदवारों की घोषणा की. ‘एक्स' पर एक पोस्ट में, समाजवादी पार्टी ने ददरौल विधानसभा क्षेत्र से अवधेश कुमार वर्मा को, गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र से राकेश यादव को और दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से विजय सिंह गोंड को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि पार्टी ने अभी तक लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.nउत्तर प्रदेश की चार विधानसभा सीट पर उपचुनाव लोकसभा चुनाव के साथ चार चरणों में होंगे.

राज्य की जिन चार विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, वे शाहजहांपुर जिले की ददरौल, लखनऊ जिले की लखनऊ पूर्वी, बलरामपुर जिले की गैसड़ी और सोनभद्र जिले की दुद्धी विधानसभा सीट हैं.

विधानसभा उपचुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया था कि ददरौल विधानसभा सीट पर उपचुनाव चतुर्थ चरण में 13 मई को होगा जबकि लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर उपचुनाव पांचवे चरण में 20 मई, गैसड़ी में छठे चरण में 25 मई और दुद्धी में सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा. मतगणना चार जून को होगी.

लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से विधायक आशुतोष टंडन के निधन के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया है. टंडन का नौ नवंबर, 2023 को 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे टंडन, योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार में मंत्री रहे थे.

ददरौल विधानसभा सीट पर भी विधायक मानवेंद्र सिंह (70) के निधन के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है. ददरौल से भाजपा विधायक सिंह का लंबी बीमारी के बाद पांच जनवरी को दिल्ली में निधन हो गया था.

बलरामपुर जिले का गैसड़ी विधानसभा सीट पर सपा विधायक डॉ. शिव प्रताप यादव के निधन के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है. दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को अयोग्य ठहराए जाने के बाद सोनभद्र जिले के दुद्धी विधानसभा क्षेत्र (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित) पर उपचुनाव हो रहा है.

नौ साल पहले एक लड़की से दुष्कर्म के आरोप में 25 साल के कठोर कारावास की सजा पाने वाले भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को दिसंबर 2023 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com