
आज से 22 साल पहले मध्य प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) राज्य के मध्य क्षेत्र में मौजूद है जांजगीर-चम्पा जिला, जहां बसा है सकती विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 196828 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार चरण दास महंत को 78058 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार मेधा राम साहू को 48012 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 30046 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में सकती विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर खिलावन साहू ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 51577 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सरोजा मनहरण राठौड़ को 42544 वोट मिल पाए थे, और वह 9033 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में सकती विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सरोजा मनहरण राठौड़ को कुल 47368 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी मेधा राम साहू दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 37976 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 9392 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं