अभिनेता सैफ अली खान ताज होटल मार पीट मामले में गवाही देने आए पीड़ित एनआरआई इकबाल शर्मा ने दावा किया कि चाहे कितनी भी फ्लाईट लेनी पड़े, कितना भी पैसा खर्च हो, न्याय पाने तक वह आते रहेगें।
इकबाल शर्मा मुंबई की किला कोर्ट में सोमवार को खास तौर पर दक्षिण अफ्रिका से आए थे। लेकिन मामले में आरोपी अभिनेता सैफ अली खान के गैर हाजिर रहने की वजह से सुनवाई 18 जून तक के लिए टल गई। उसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए इकबाल शर्मा ने न्याय मिलने तक संघर्ष करने का दावा किया।
यह मामला तीन साल पुराना है। जब अभिनेता सैफ अली खान अपने दोस्तों को साथ डिनर करने मुंबई के पांच सितारा होटल ताज में गए थे। वहां किसी बात को लेकर एनआरआई इकबाल शर्मा के साथ कथित रूप से उनकी झड़प हो गई। सैफ पर आरोप है कि उस दौरान उन्होंने इकबाल शर्मा के साथ मारपीट की थी।
मामले में सोमवार को पीड़ित की गवाही होनी थी, जिसके लिये वो दक्षिण अफ्रिका से मुंबई आए थे। लेकिन शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से बाहर होने की वजह से अदालत में हाजिर ना हो पाने पर सुनवाई 18 जून तक के लिए टल गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं