विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2011

साईं ट्रस्ट के 2 सदस्यों को पुलिस का सम्मन

हैदराबाद: पुट्टापर्थी में सत्य साईं बाबा के आश्रम से बड़ी रकम बाहर ले जाने के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने ट्रस्ट के दो सदस्यों को सम्मन भेजा है। सूत्रों के अनुसार, बुधवार को पुलिस अधीक्षक शाहनवाज कासिम ने इस सिलसिले में ट्रस्ट के दो सदस्यों वी श्रीनिवासन और आरजे रत्नाकर को तीन दिन के भीतर पुलिस के समक्ष पेश होने को कहा। यह पहली बार है जब पुलिस ने क्षेत्र में प्रभावशाली समझे जाने वाले ट्रस्ट के सदस्यों से पूछताछ के लिए उन्हें सम्मन भेजा हो। पुलिस ने एक दिन पहले प्रशांति निलयम के मुख्य सुरक्षा अधिकारी से पूछताछ की थी। प्रधान ने बताया कि 19 जून को जब पैसे आश्रम से बाहर ले जाए जा रहे थे तो वह वहां मौजूद नहीं थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे ट्रस्ट के सदस्यों से हिन्दूपुर के नजदीक पकड़े गए 35.5 लाख रुपये के स्रोत को लेकर पूछताछ करेंगे, जिसे हरिकृष्णा शेट्टी नाम का व्यक्ति कार में लेकर बेंगलुरू में किसी को देने ले जा रहा था। इस सिलसिले में दो अन्य लोगों चंद्रशेखर मूर्ति और सोहन शेट्टी को भी गिरफ्तार किया गया था। सभी 27 जून तक न्यायिक हिरासत में हैं। ट्रस्ट ने 17 जून को बाबा के आवासीय क्वार्टर यजुर मंदिर में 11.56 करोड़ रुपये, 98 किलोग्राम सोना और सोने के आभूषण तथा 307 किलोग्राम सोना मिलने की घोषणा की थी। पुलिस को संदेह है कि बड़ी मात्रा में नकद, सोना, चांदी तथा अन्य कीमती वस्तुएं अब भी यजुर मंदिर में छिपाकर रखी गई होंगी। सत्य साईं बाबा की देखभाल करने वाले सत्यजीत के अलावा वहां किसी को जाने की अनुमति नहीं थी। इस बीच आंध्र प्रदेश की तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से करवाने की मांग की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Cyclone Dana : कहां-कहां होगा तूफान का असर, निपटने की क्या हैं तैयारी? जानिए 10 बड़ी बातें
साईं ट्रस्ट के 2 सदस्यों को पुलिस का सम्मन
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Next Article
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com