विज्ञापन
This Article is From May 26, 2017

सहारनपुर हिंसा मामला : SC में जनहित याचिका दाखिल, कोर्ट का जल्‍द सुनवाई से इनकार

सहारनपुर में हुई हिंसा की जांच SIT से कराने की जनहित याचिका दाखिल की गई है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जल्द सुनवाई से इनकार किया है. कोर्ट ने कहा कि जुलाई में सुनवाई करेंगे.

सहारनपुर हिंसा मामला : SC में जनहित याचिका दाखिल, कोर्ट का जल्‍द सुनवाई से इनकार
सुप्रीम कोर्ट
सहारनपुर में हुई हिंसा की जांच SIT से कराने की जनहित याचिका दाखिल की गई है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जल्द सुनवाई से इनकार किया है. कोर्ट ने कहा कि जुलाई में सुनवाई करेंगे.

इस संबंध में वकील गौरव यादव ने दाखिल याचिका में कहा है कि सहारनपुर में दलितों के जीवन जीने के अधिकार और संपत्ति के अधिकार का हनन हुआ है. हिंसा की वजह से दलितों को अपने घर छोड़कर जाना पड़ा है और बहुत सारे लोग लापता भी हैं. इस मामले में पुलिस और प्रशासन का दलितों के प्रति रवैया सही नही है.

यूपी सरकार दलितों को मुआवजा दे. उल्‍लेखनीय है कि सहारनपुर में पिछले एक महीने में कई बार हिंसा की घटनाएं हुई हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com