विज्ञापन

रूसी सुरक्षा बलों में अभी भी काम कर रहे हैं 66 भारतीय, इतने भारतीयों की हुई है अब तक मौत

केंद्र सरकार ने बताया है कि इस समय 65 से अधिक भारतीय नागरिक रूस के सशस्त्र बलों में काम कर रहे हैं. विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने गुरुवार को राज्य सभा में बताया कि रूस में आठ भारतीय नागरिक रूसी सुरक्षा बलों के लिए काम करते हुए मारे गए हैं.

रूसी सुरक्षा बलों में अभी भी काम कर रहे हैं 66 भारतीय, इतने भारतीयों की हुई है अब तक मौत
नई दिल्ली:

सरकार ने बताया है कि 66 भारतीय अभी भी रूस की सेना में काम कर रहे हैं. उन्हें जल्द से जल्द कार्यमुक्त किए जाने की संभावाना है.सरकार के मुताबिक रूस की ओर लड़ते हुए अभी तक आठ भारतीय नागरिकों की मौत हुई है. इनकी पहचान उनके परिजनों ने की है. वहीं 13 भारतीय अभी तक स्वदेश वापसी करने में सफल हुए हैं. यह जानकारी तृणमूल कांग्रेस के सांसद जवाहर सिरकर के सवाल के जवाब में गुरुवार को विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने राज्य सभा में दी.

रूस में कितने भारतीय मारे गए हैं

विदेश राज्यमंत्री ने बताया कि रूस के सशस्त्र बलों में काम कर रहे भारतीय नागिरकों को वहां से छुड़ाने का अनुरोध उनके परिजनों ने किया है.उन्होंने बताया कि इस तरह के कितने भारतीय रूस के सशस्त्र बलों में काम कर रहे हैं, इसकी जानकारी सरकार के पास नहीं है. उन्होंने बताया कि रूस में इस तरह से मारे गए चार भारतीयों के शव लाने के लिए सरकार ने वित्तिय सहायता उपलब्ध कराई है. उन्होंने कहा कि इस तरह के दूसरे मामलों में भी सरकार मदद करेगी.

उन्होंने बताया कि रूस की सरकार ने बताया है कि इस तरह मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा. यह मुआवजा उनकी ओर से किए गए समझौते के मुताबिक दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि रूस के सशस्त्र बलों में काम कर रहे भारतीयों को समय से पहले कार्यमुक्त करने, उनकी सुरक्षा के मामले को भारत सरकार ने रूसी अधिकारियों के सामने मजबूती से उठाया है. उन्होंने रूस में काम करने की इच्छा रखने वाले भारतीयों से इस तरह के मामलों से बचने के लिए सावधानी बरतने की उम्मीद की.

देश में कितने अवैध ट्रेवल एजेंट काम कर रहे हैं

उन्होंने बताया कि इस तरह के मामलों को रोकने के लिए सरकार अवैध एजेंटों की सूची समय-समय पर ई-माइग्रेट पोर्टल पर सार्वजनिक करती रहती है. उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर जून 2024 तक तीन हजार 42 अवैध एजेंटों के नाम अधिसूचित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अभी भी उहापोह की स्थिति में क्यों है कांग्रेस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com