विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2025

दिल्‍ली विधानसभा में पहले दिन ही हंगामा, विजेंद्र गुप्‍ता को बधाई देते हुए आतिशी ने भाजपा पर लगाए आरोप

नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने विजेंद्र गुप्ता को शुभकामनाएं देते हुए भाजपा पर निशाना साधा. आतिशी ने भाजपा को दलित और सिख विरोधी बताया. वहीं स्‍पीकर विजेंद्र गुप्‍ता ने उनके बयान की निंदा की और उन पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया.

दिल्‍ली विधानसभा में पहले दिन ही हंगामा, विजेंद्र गुप्‍ता को बधाई देते हुए आतिशी ने भाजपा पर लगाए आरोप
नई‍ दिल्‍ली:

दिल्‍ली विधानसभा में सत्र के पहले ही दिन सोमवार को सदन में जबरदस्‍त हंगामा देखने को मिला. दिल्‍ली की आठवीं विधानसभा के पहले सत्र में तीन बार के भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्‍ता को स्‍पीकर चुना गया. सदन में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने विजेंद्र गुप्‍ता को बधाई देते हुए भाजपा पर निशाना साधा और मुख्‍यमंत्री कार्यालय से बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटाने का आरोप लगाया. उन्‍होंने भाजपा को दलित और सिख विरोधी बताया. वहीं गुप्‍ता ने आतिशी के बयान की निंदा की और उन पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया. इस दौरान सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्‍यों ने जमकर नारेबाजी की. 

Latest and Breaking News on NDTV

नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने विजेंद्र गुप्ता को शुभकामनाएं देते हुए भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली विधानसभा का नेतृत्व एक ऐसी पार्टी कर रही है जो दलित और सिख विरोधी है. भाजपा ने मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी हैं, जो उसके दलित विरोधी रुख को दर्शाता हैं.''

गुप्‍ता ने की आतिशी के बयान की निंदा

आतिशी के बयान के बाद आम आदमी पार्टी और भाजपा के विधायकों के बीच जमकर बहस हुई. इस दौरान गुप्‍ता ने आतिशी पर सदन के माहौल को खराब करने का आरोप लगाया और आतिशी को बैठने के लिए कहा. हालांकि जब आतिशी ने ऐसा नहीं किया तो उन्‍होंने कहा कि मैं कड़े शब्दों में आतिशी जी के बयान की निंदा करता हूं. इस दौरान स्पीकर ने आम आदमी पार्टी के सदस्‍यों को भी चेतावनी दी. 

केजरीवाल ने भी साधा निशाना 

उधर, आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली की नयी भाजपा सरकार ने बाबासाहेब की तस्वीर हटाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगा दी. यह सही नहीं है. इससे बाबासाहेब के लाखों अनुयायियों को ठेस पहुंची है.''

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा भाजपा से एक अनुरोध है. आप प्रधानमंत्री की तस्वीर लगा सकते हैं, लेकिन बाबासाहेब की तस्वीर न हटाएं. इसे ऐसे ही रहने दें.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com