
पाकिस्तान के साथ पिछले दिनों हुए तनाव के बीच भारत में साइबर हमले लगातार जारी हैं. ऑपरेशन सिंदूर की पहचान कर्नल सोफिया कुरैशी के कर्नाटक वाले घर में आरएएस समर्थकों (RSS Supporters) ने तोड़फोड़ की, एक्स पर ऐसे फर्जी दावे वाला एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा था. कर्नाटक के बेलगावी में कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sofiya Qureshi) के फैमली हाउस में तोड़फोड़ के दावे वाले इस पोस्ट को पुलिस की चेतावनी के बाद हटा दिया गया.
कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर फेक पोस्ट
अनीस उद्दीन नाम के एक्स यूजर ने ये पोस्ट डाला था. उनसे अपना पता ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा लिखा था. इस प्रोफइल से 405 हैंडल और 31 लोगों को फ़ॉलो किया जा रहा था. इसके ज्यादातर पोस्ट पाकिस्तान के समर्थन में है. एक्स की कवर इमेज में मुहम्मद अली जिन्ना, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और अन्य शीर्ष पाकिस्तानी रक्षा अधिकारियों की तस्वीरें हैं.
RSS को बदनाम करने की कोशिश
इस तरह के सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए न सिर्फ आरएसएस को बदनाम किया गया बल्कि सेना की मुस्लिम अधिकारी के परिवार को भी परेशान किया गया. सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले लोग कर्नल सोफिया कुरैशी को भी नहीं बख्श रहे हैं.
सोफिया कुरैशी के घर में तोड़फोड़ की झूठी खबर
पुलिस ने जैसे ही इस पोस्ट को देखा, एक टीम तुरंत बेलगावी के गोकक में कर्नल शोफिया कुरैशी के फैमली हाउस पहुंची. वहां सब कुछ सामान्य था. बेलगावी के पुलिस अधीक्षक डॉ. भीमाशंकर एस गुलेड ने उस पोस्ट का जवाब देते हुए उस खबर को फर्जी बताया. इसके साथ ही उन्होंने फर्जी पोस्ट करने वालों को इसे तुरंत हटाने की चेतावनी दी. जिसके बाद फर्जी पोस्ट हटा दिया गया.
बेलगावी से कर्नल सोफिया का कनेक्शन जानिए
पुलिस ने एहतियात के तौर पर सोफया कुरैशी के घर को सुरक्षा मुहैया कराई है. बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी का जन्म गुजरात के वडोदरा में हुआ था. उनकी शादी कर्नल ताजुद्दीन बागेवाड़ी से हुई है, जो बेलगावी के रहने वाले हैं. कर्नल कुरैशी के ससुराल वाले बेलगावी में ही रहते हैं. वह अक्सर उनसे मिलने यहां आती हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रेस ब्रीफिंग का चेहरा रहीं कर्नल सोफिया कुरैशी अब पूरे देश में एक जाना-पहचाना नाम बन गई हैं. वह महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं