विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2016

राम मंदिर के निर्माण के लिए हजारों, लाखों मुसलमान सड़कों पर आएंगे : आरएसएस

राम मंदिर के निर्माण के लिए हजारों, लाखों मुसलमान सड़कों पर आएंगे : आरएसएस
नई दिल्ली: आरएसएस के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा, लेकिन उन्होंने इसके लिए समयसीमा बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह शांतिपूर्ण ढंग से होना चाहिए तथा मुसलमानों और ईसाइयों को भी इसके निर्माण में शामिल चाहिए।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने कहा, 'मैं संकल्प लेता हूं कि मंदिर का निर्माण होगा। लेकिन यदि आप मुझसे तारीख पूछेंगे, तो कोई अपनी मौत की तारीख भी नहीं जानता।'

आरएसएस की मुस्लिम इकाई 'राष्ट्रीय मुस्लिम मंच' के संरक्षक कुमार ने कहा, 'लेकिन चीजें शांतिपूर्ण तरीके से होनी चाहिए। मैं आपको बता दूं कि राम मंदिर के निर्माण के लिए हजारों, लाखों मुसलमान सड़कों पर आएंगे।

ईसाई भी इस काम में शामिल होंगे। सिर्फ यही नहीं, सभी दलों के लोग हमारे साथ जुड़ेंगे।' कुमार एक किताब के विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे, जहां कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com