विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2020

RSS चीफ मोहन भागवत बोले- ‘खुलापन’ हिन्दुओं की विशेषता, इसे बचाए रखना है

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने मंगलवार को स्तंभकारों के एक समूह के कहा कि ‘खुलापन’ हिन्दुओं की विशेषता है और इसे बचाये रखा जाना चाहिए .

RSS चीफ मोहन भागवत बोले- ‘खुलापन’ हिन्दुओं की विशेषता, इसे बचाए रखना है
RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने मंगलवार को स्तंभकारों के एक समूह से कहा कि ‘खुलापन' हिन्दुओं की विशेषता है और इसे बचाये रखा जाना चाहिए .सूत्रों ने यह जानकारी दी . समझा जाता है कि भागवत ने कहा कि हिन्दू समाज को जागृत होना चाहिए लेकिन किसी के विरूद्ध नहीं होना चाहिए . भागवत ने दिल्ली के छत्तरपुर इलाकों में देशभर के 70 स्तंभकारों से बंद कमरे में संवाद किया और आरएसएस के बारे में फैलायी जा रही गलत धारणा को लेकर चर्चा की . आरएसएस प्रमुख के साथ बैठक में मौजूद कुछ स्तंभकारों ने इस संवाद को ‘सार्थक'बताया जिसमें विविध विषयों पर व्यापक चर्चा हुई.

मोहन भागवत के बयान पर बॉलीवुड डायरेक्टर का Tweet बोले- तो मोहनजी के मुताबिक हम अशिक्षित रहें...

एक स्तंभकार के अनुसार, भागवत ने कहा, ‘‘ खुलापन हिन्दुओं की विशेषता है और इसे बचाये रखा जाना चाहिए . '' भागवत ने हिन्दुओं को जागृत एवं सतर्क रहने पर जोर देते हुए कहा कि जब तक हिन्दू संगठित एवं सतर्क है, उसे कोई खतरा नहीं है . स्तंभकार के अनुसार सरसंघचालक ने कहा, ‘‘ हिन्दुओं को जागृत रहना है लेकिन किसी के विरूद्ध नहीं . उन्हें प्रतिक्रियावादी होने की जरूरत नहीं . हम किसी का वर्गीकरण नहीं करते हैं . हम किसी पर संदेह नहीं करते हैं . ''

RSS चीफ मोहन भागवत बोले- खुद को कट्टर सनातनी हिंदू मानते थे महात्मा गांधी

नागरिकता संशोधन अधिनियम और इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शनों पर भागवत ने कहा कि कोई भी कानून को पसंद या नापसंद कर सकता है, उसे बदलने की भी मांग कर सकता है लेकिन सार्वजनिक सम्पत्ति को जलाया या नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता है . यह लोकतंत्र में सही नहीं है . भागवत ने पूछा, ‘‘ लेकिन अब हाथों में तिरंगा और संविधान लेकर तथा भारत माता की जय कह रहे हैं, तब कौन बदल रहा है .''

VIDEO: जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर विवाद के बाद मोहन भागवत की सफाई

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
RSS चीफ मोहन भागवत बोले- ‘खुलापन’ हिन्दुओं की विशेषता, इसे बचाए रखना है
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com