विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2012

राष्ट्रपति के बेटे के पास से एक करोड़ रुपये बरामद

मुंबई: राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पुत्र और कांग्रेस विधायक रावसाहेब शेखावत ने कहा कि बेहिसाब नकदी के तौर पर जब्त किए गए एक करोड़ रुपये को स्थानीय निकाय चुनावों के लिए आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों को दिया जाना था।

शेखावत ने, ‘मैंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी से 87 प्रतिशत उम्मीदवारों को बांटने के लिए धन मांगा था क्योंकि उनमें से अधिकतर महिलाएं और गरीब हैं। उसके मुताबिक मुझे एक करोड़ रुपये भेजे गए जिसे एक लाख रुपये प्रति उम्मीदवार के हिसाब से बांटा जाना था और शेष धन जिला कांग्रेस कमेटी के लिए था।’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने एमपीसीसी से प्राप्त आधिकारिक पत्र दिया था और पुलिस आयुक्त के कहने पर मैंने उन्हें भी एक पत्र दिया था।’’ पुलिस ने रविवार को नकदी जब्त की थी जिसे कार द्वारा नागपुर से शहर में लाया जा रहा था। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Cash Seized, Mumbai Civic Polls, President's Son, Raosaheb Shekhawat, नकदी जब्त, मुंबई पालिका चुनाव, राष्ट्रपति का बेटा, रावसाहेब शेखावत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com