प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने एक इंटरव्यू में कहा कि बालाकोट एयरस्ट्राइक (Balakot Air Strike) के दौरान उन्होंने सुझाव दिया था कि बादल और बारिश होने की वजह से भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के विमान पाकिस्तानी रडार में आने से बच सकते हैं. पीएम मोदी के इस बयान को लेकर एक बहस सी छिड़ गई है, कुछ लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग व्यंग्यात्मक तरीके से इस पर टिप्पणी कर रहे हैं.
शनिवार को टीवी चैनल न्यूज नेशन को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने बालाकोट एयर स्ट्राइक पर कहा, 'मैं दिन भर बहुत व्यस्त था. वार मेमोरियल का उद्घाटन था. चुरू में रैली करने गया था. मेरा कार्यक्रम चल रहा था. मैं टीम प्लेयर हूं. जिसको काम एसाइन करता हूं वो करता है. यह काम टीम ने किया था. रात को 9 बजे मैंने रिव्यू किया, फिर रात को 12 बजे रिव्यू किया. हमारे सामने समस्या थी कि उस समय मौसम खराब हो गया था. यह बात मैं पहली बार बोल रहा हूं. अचानक एक सुझाव मिला कि डेट बदल दें क्या? मैंने कहा कि इस मौसम में हम रडार से बच सकते हैं. मैंने कहा कि आसामान में बादल हैं और बारिश हो रही है. यह हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है.'
26 फरवरी को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने सीमा पार की और पाकिस्तान में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर बम गिराए थे. यह ऑपरेशन पुलवामा में सुरक्षाबलों पर हुए हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद किया गया था.
National security is not something to be trifled with. Such an irresponsible statement from Modi is highly damaging. Somebody like this can't remain India's PM. https://t.co/wK992b1kuJ
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) May 11, 2019
रवीश कुमार का ब्लॉग: मसूद अज़हर से सियासी लाभ के लिए भारत ने चीन और पाक की शर्तें क्यों मानी
पीएम मोदी के इंटरव्यू के इस अंश को भाजपा ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया गया था. लेकिन बाद में भाजपा ने इस हटा लिया. अब वह भाजपा की टाइमलाइन पर नहीं है, लेकिन पार्टी ने एक मिनट का वीडियो भी शेयर किया था, जिसका कैप्शन था, 'एयर स्ट्राइक की कहानी, पीएम मोदी की जुबानी.' वीडियो को नहीं हटाया गया.
Jumla hi fekta raha paanch saal ki sarkar mein,
— Congress (@INCIndia) May 12, 2019
Socha tha cloudy hai mausam,
Nahi aaunga radar mein. pic.twitter.com/xDeOg4Yq5K
इस पर वामपंथी नेता सीताराम येचुरी ने कहा, 'राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती. मोदी का इस तरह का गैरजिम्मेदाराना बयान बेहद नुकसानदेह है. ऐसा कोई व्यक्ति भारत का पीएम नहीं रह सकता.'
Looks like the tweet got lost in the clouds. Luckily there are screen shots floating around to help pic.twitter.com/zSW7CsdhKL
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 11, 2019
Exclusive: भारतीय वायुसेना को क्यों नहीं मिल पाया बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो, ये रही वजह
कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा, 'जुमला ही फेंकता रहा, पांच साल की सरकार में. सोचा था क्लाउडी (बादल) मौसम है. नहीं आऊंगा रडार में.' वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'पाकिस्तानी रडार बादलों में नहीं घुसते. यह सामरिक जानकारी का एक महत्वपूर्ण टुकड़ा है जो भविष्य के हवाई हमलों की योजना बनाते समय महत्वपूर्ण होगा.' भाजपा के टि्वटर हैंडल से ट्वीट हटाए जाने के बाद उन्होंने कहा, 'लगता है कि ट्वीट बादलों में खो गया. सौभाग्य से स्क्रीन शॉट्स मदद करने के लिए चारों ओर तैर रहे हैं.'
Video: NDTV से बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह- बालाकोट एयर स्ट्राइक एयरफोर्स की उपलब्धि है, PM मोदी की नहीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं