
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने रविवार को एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि 'भारत से उसकी विविधता और बहुमुखी प्रतिभा के लिए प्यार करता हूं'. साथ ही उन्होंने लिखा है कि आप सड़क पर बहुत कुछ सीख सकते हैं, यहां आप पवित्र गाय से अपना भविष्य जान सकते हैं. उन्होंने लिखा है, 'भारत को इसकी विविधता और बहुमुखी प्रतिभा के लिए प्यार करता हूं, आप भारत की सड़कों-गलियों में निकलकर बहुत कुछ सीख सकते हैं. लोगों की मदद कर सकते हैं और इसके बाद आपकी तारीफ में उनके चेहरे पर जो प्यारी सी मुस्कान उतरती है, उसका एहसास कर सकते हैं, इसके बदले में आपको गुलाब के फूल मिलेंगे."
वाड्रा ने आगे कहा कि आप पवित्र गाय से अपना भविष्य भी जान सकते हैं, जो अपना सिर हिलाकर आपके सवालों का जवाब देती है. मुझे इस शानदार देश का हिस्सा होने पर गर्व है."
फेसबुक पोस्ट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. कार में बैठे हुए रॉबर्ट वाड्रा पुजारी से पूछता है, 'क्या यह मुझे सब कुछ बता सकती है?' इस पर पुजारी ने कहा, 'हां, यह सब कुछ बता देगी और आपको आशीर्वाद देगी. सावन का पवित्र महीना है.' वाड्रा ने कुछ बच्चों की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे उन्हें फूल दे रहे हैं.
वीडियो: मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने रॉबर्ट वाड्रा को जारी किया समन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं