विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2013

मुंबई : लुटेरों ने एक्सिस बैंक की वैन से 3.5 करोड़ लूटे

लूट के बाद जांच में जुटी पुलिस

मुंबई के नालासोपारा में लुटेरों ने एक बैंक की वैन लूट ली है। बदमाश दिन-दहाड़े साढे़ तीन करोड़ रुपये लूट ले गए। एक्सिस बैंक से ये रुपये वैन में रखे जा रहे थे तभी छह लुटेरों ने वैन पर धावा बोल दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: मुंबई के नालासोपारा में लुटेरों ने एक बैंक की वैन लूट ली है। बदमाश दिन-दहाड़े साढे़ तीन करोड़ रुपये लूट ले गए। एक्सिस बैंक से ये रुपये वैन में रखे जा रहे थे तभी छह लुटेरों ने वैन पर धावा बोल दिया।

जानकारी के अनुसार, लाठी और डंडों के बल पर छह से ज्यादा लोगों ने इस लूट को अंजाम दिया था। करीब 3.30 बजे नालासोपारा की इस बैंक की ब्रांच में जैसे ही कैश वैन से कैश उतरा, पास में खड़ी क्वालिस गाड़ी से उतरकर इन डकैतों ने हमला बोल दिया और लूट कर कैश के बक्से क्वालिस में सवार होकर विरार की ओर भाग गए।

पुलिस को कुछ घंटों बाद लावारिस क्वालिस गाड़ी मिल गई है, लेकिन कैश के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, बैंक वैन लूटी, दो करोड़ की लूट, एक्सिस बैंक, Mumbai, Bank Van Loot, Mumbai Bank
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com