विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2023

ISRO साइंटिस्ट पर बीच सड़क हमले की कोशिश, कार के डैशबोर्ड कैमरे में कैद हुई वारदात

घटना 29 अगस्त सुबह 9:03 बजे की बताई जा रही है. इसरो के साइंटिस्ट आशीष लांबा ऑफिस जा रहे थे. इसी दौरान वे रोड रेज का शिकार हुए. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर घटना का जिक्र किया है.

ISRO साइंटिस्ट पर बीच सड़क हमले की कोशिश, कार के डैशबोर्ड कैमरे में कैद हुई वारदात
पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बेंगलुरु:

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) के एक साइंटिस्ट बेंगलुरु में रोड रेज का शिकार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक, एक स्कूटी सवार ने साइंटिस्ट पर हमला करने की कोशिश की. पूरा मामला साइंटिस्ट के कार के डैशबोर्ड में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. साइंटिस्ट ने वीडियो शेयर कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक, घटना 29 अगस्त सुबह 9:03 बजे की बताई जा रही है. इसरो के साइंटिस्ट आशीष लांबा ऑफिस जा रहे थे. इसी दौरान वे रोड रेज का शिकार हुए. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर घटना का जिक्र किया है.

साइंटिस्ट आशीष लांबा ने शेयर किया पोस्ट
साइंटिस्ट आशीष लांबा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट लिखा, "बेंगलुरु के ओल्ड एयरपोर्ट रोड पर नवनिर्मित HAL अंडरपास के पास बिना हेलमेट के एक शख्स  लापरवाही से स्कूटी (KA03KM8826) चला रहा था.  वो अचानक मेरी कार के सामने आ गया. इसलिए हमें भी एकदम से ब्रेक लगाना पड़ा."

साइंटिस्ट ने आगे लिखा, "ब्रेक लगाते ही वो शख्स कार के सामने आ गया और लड़ने लगा. शख्स ने मेरी कार को दो बार किक भी मारी. बेंगलुरु पुलिस इसपर प्लीज जरूरी एक्शन लें."

बेंगलुरु पुलिस ने तुरंत दिया रिप्लाई
बेंगलुरु पुलिस ने भी अपने X हैंडल से साइंटिस्ट को तुरंत जवाब दिया- "अपना ध्यान रखें, हम संबंधित पुलिस अधिकारी को सूचित कर रहे हैं." पुलिस ने साइंटिस्ट से मामले की जांच के लिए और डिटेल भी ली.

दूसरे साइंटिस्ट ने किया था हमले का दावा
इस घटना से पहले एक दूसरे साइंटिस्ट ने उनपर बाइक सवार गिरोह के हमला करने का दावा किया था. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

बता दें कि भारत के तीसरे मून मिशन चंद्रयान-3 को लेकर इसरो इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. चंद्रयान-3 के लैंडर विक्रम ने 23 अगस्त को चांद के साउथ पोल पर लैंडिंग की थी. उसके बाद रोवर प्रज्ञान अपने ऑब्जर्वेशन भेज रहा है.

ये भी पढ़ें:-

महिला ने उल्टी करने के लिए बस की खिड़की से सिर निकाला, सटकर निकले दूसरे वाहन ने कुचला

ठाणे के अंबिवली में आरोपी को पकड़ने गई मुंबई पुलिस पर पत्थरों से हमला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com