लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे. बिहार की राजधानी पटना में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के इतर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव के परिवार से खास मुलाकात की. राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
क्या बिहार चुनाव पर हुई बात?
जानकार बताते हैं कि इस मुलाकात में आने वाले चुनाव के बारे में भी चर्चा हुई. हालांकि, सीटों के बंटवारे आदि मुद्दे पार्टी के अन्य नेता आपस में बैठ के तय करेंगे, लेकिन किन मुद्दों पर 'इंडिया' गठबंधन बिहार में चुनाव लड़ेगा? किन मुद्दों को जोर से उठाने की जरुरत है और 'इंडिया' गठबंधन का आकार और संरचना बिहार में कैसी होगी ? इन सारी बातों पर लालू और राहुल के बीच चर्चा हुई है.
जातीय जनगणना पर राहुल गांधी
पटना में राहुल गांधी ने जातीय जनगणना की मांग को दोहराते हुए स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी इसे किसी भी कीमत पर करवाकर रहेगी. उन्होंने बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना को ‘फर्जी' बताया और कहा कि यहां लोगों को बेवकूफ बनाया गया.
पटना में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने RJD प्रमुख लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की.#RahulGandhi | #LaluYadav pic.twitter.com/oYlSspsevY
— NDTV India (@ndtvindia) January 18, 2025
राहुल गांधी ने पटना के बापू सभागार में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को संबोधित करते हुए कहा, “दलितों, अल्पसंख्यकों और सामाजिक रूप से हाशिये पर रहे समुदायों की आबादी देश की कुल जनसंख्या का नब्बे फीसदी है, लेकिन वे व्यवस्था का हिस्सा नहीं हैं. यही कारण है कि हम जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं.''
तेजस्वी और राहुल की भी मुलाकात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटना के दौरे के क्रम में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी ‘‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन'' के आयोजन स्थल के लिए रवाना होने से पहले शहर के एक होटल में पहुंचे थे. इसी होटल में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है.
राहुल गांधी सिविल सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में पटना आए थे और उसके बाद वो बिहार में कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम गए, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इन कार्यक्रमों के बाद राहुल गांधी सीधे गर्दनीबाग धरना स्थल बीपीएससी के अभ्यर्थियों से मुलाकात की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं