
प्रतीकात्मक फोटो.
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा आयोजित सेकंड ग्रेड परीक्षा पत्र लीक होने के मामले में फरार आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.
सेकंड ग्रेड परीक्षा के सामान्य ज्ञान के प्रथम प्रश्न पत्र को परीक्षा से पूर्व लीक करने वालों के खिलाफ दर्ज प्रकरण में अभियुक्त अनिल मीणा उर्फ शेर सिंह मीणा की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गयी है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
एक सरकारी बयान के अनुसार, दोला का बास चोमू निवासी अनिल मीणा उर्फ शेर सिंह मीणा प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है और अभी तक प्रकरण में फरार है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)