फोटो- पीएम नरेंद्र मोदी
सहारनपुर:
देश में डॉक्टरों की कमी को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सरकारी चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 65 साल करने का ऐलान किया और कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल इस सप्ताह फैसले पर अपनी मुहर लगाएगा।
देश में और डॉक्टरों की जरूरत है : पीएम
केंद्र में बीजेपी नीत एनडीए सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'देश में और डॉक्टरों की जरूरत है, लेकिन उनकी सरकार के दो साल के कार्यकाल में कमी को पूरा करना संभव नहीं था।' पीएम मोदी ने कहा कि 'इस फैसले के दायरे में सभी सरकारी डॉक्टर आएंगे, चाहे राज्य सरकार के अधीन काम कर रहे हों या केंद्र सरकार के अधीन।'
'गरीब परिवारों को बिना चिकित्सकों के जीने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता'
उन्होंने कहा, 'डॉक्टरों की कमी है। सरकारी अस्पतालों में उनकी सेवानिवृत्ति की उम्र कुछ राज्यों में 60 साल है, कुछ राज्यों में 62 साल है। अगर पर्याप्त चिकित्सा संस्थान होते तो डॉक्टरों की संख्या भी अधिक होती और हम कमी महसूस नहीं करते। दो साल में चिकित्सक तैयार करना कठिन है, लेकिन गरीब परिवारों को बिना चिकित्सकों के जीने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।' मोदी ने कहा, 'इसलिए मैं उत्तर प्रदेश से मेरे देशवासियों के लिए घोषणा करना चाहता हूं कि इस सप्ताह हमारी सरकार की कैबिनेट फैसला करेगी और हमारे चिकित्सकों, चाहे राज्यों में हों या भारत सरकार में, की सेवानिवृत्ति आयु 60 या 62 साल के बजाय 65 साल होगी।' प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे डॉक्टर लंबी अवधि तक रोगियों की सेवा कर सकेंगे और शिक्षा प्रदान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि 'उनकी सरकार और अधिक मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में भी तेजी से काम कर रही है ताकि क्षेत्र में और अधिक डॉक्टर हों।'
'डॉक्टर महीने के नौवें दिन गरीब गर्भवती महिलाओं का निशुल्क उपचार करें'
मोदी ने इस घोषणा से पहले डॉक्टरों से अपील की थी कि प्रत्येक महीने के नौवें दिन गरीब गर्भवती महिलाओं का निशुल्क उपचार करें। उन्होंने कहा कि इससे गरीबों में बीमारियों से लड़ने के उनकी सरकार के प्रयासों में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगर एक करोड़ परिवार एलपीजी सब्सिडी छोड़ सकते हैं तो उन्हें विश्वास है कि डॉक्टर एक साल में 12 दिन गरीब गर्भवती महिलाओं की सेवा कर सकते हैं।
पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें...
हम जनता के प्रति अपनी जवाबदेही को समझते हैं : राजनाथ सिंह
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि 'सरकार बने दो साल पूरे हो चुके हैं। हमारे दो वर्षों के कार्यकाल में देश की जनता अच्छे से जानती हैं कि हम जनता के प्रति अपनी जवाबदेही को समझते हैं। आज दो साल पूरे होने के बाद पीएम सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा आपको देने आए हैं। इससे पहले जो भी सरकार रहीं, वह जनता को कामकाज का लेखा-जोखा देने में कतराती रही हैं। पीएम ने भारत का मस्तक सारी दुनिया में ऊंचा करने में सफलता हासिल की है।' उन्होंने आगे कहा, 'आज सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत की है। भारत में न तो जन संसाधन और न ही प्राकृतिक संसाधनों की कमी है। कांग्रेस सिमटती जा रही है... मैदानी क्षेत्रों से साफ हो चुकी है... अब पहाड़ी क्षेत्रों से उसका सफाया होना बाकी है। जनता हमारी मालिक है... जनता ही हमारे लिए सर्वोच्च है।' गृह मंत्री ने आगे कहा, 'हम गन्ना किसानों का बकाया नहीं रहने देंगे। यूपी में कानून-व्यवस्था के हालात बदतर हो चुके हैं।'
उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में 26 मई से 15 जून तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। ये कार्यक्रम देशभर के 198 शहरों में आयोजित किए जाएंगे। इसे लेकर 33 टीमें बनाई गईं हैं। इन टीमों में केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री समेत प्रदेश के नेता भी शामिल हैं। इस दौरान सरकार पूरे देश में अपने काम का बखान करेगी। इसी क्रम में पीएम मोदी ने इस जश्न की शुरुआत उत्तर प्रदेश की सहारनपुर रैली से की है। इस राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पीएम का इस प्रदेश की तरफ पूरा फोकस है। (इनपुट भाषा से भी)
देश में और डॉक्टरों की जरूरत है : पीएम
केंद्र में बीजेपी नीत एनडीए सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'देश में और डॉक्टरों की जरूरत है, लेकिन उनकी सरकार के दो साल के कार्यकाल में कमी को पूरा करना संभव नहीं था।' पीएम मोदी ने कहा कि 'इस फैसले के दायरे में सभी सरकारी डॉक्टर आएंगे, चाहे राज्य सरकार के अधीन काम कर रहे हों या केंद्र सरकार के अधीन।'
'गरीब परिवारों को बिना चिकित्सकों के जीने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता'
उन्होंने कहा, 'डॉक्टरों की कमी है। सरकारी अस्पतालों में उनकी सेवानिवृत्ति की उम्र कुछ राज्यों में 60 साल है, कुछ राज्यों में 62 साल है। अगर पर्याप्त चिकित्सा संस्थान होते तो डॉक्टरों की संख्या भी अधिक होती और हम कमी महसूस नहीं करते। दो साल में चिकित्सक तैयार करना कठिन है, लेकिन गरीब परिवारों को बिना चिकित्सकों के जीने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।' मोदी ने कहा, 'इसलिए मैं उत्तर प्रदेश से मेरे देशवासियों के लिए घोषणा करना चाहता हूं कि इस सप्ताह हमारी सरकार की कैबिनेट फैसला करेगी और हमारे चिकित्सकों, चाहे राज्यों में हों या भारत सरकार में, की सेवानिवृत्ति आयु 60 या 62 साल के बजाय 65 साल होगी।' प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे डॉक्टर लंबी अवधि तक रोगियों की सेवा कर सकेंगे और शिक्षा प्रदान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि 'उनकी सरकार और अधिक मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में भी तेजी से काम कर रही है ताकि क्षेत्र में और अधिक डॉक्टर हों।'
'डॉक्टर महीने के नौवें दिन गरीब गर्भवती महिलाओं का निशुल्क उपचार करें'
मोदी ने इस घोषणा से पहले डॉक्टरों से अपील की थी कि प्रत्येक महीने के नौवें दिन गरीब गर्भवती महिलाओं का निशुल्क उपचार करें। उन्होंने कहा कि इससे गरीबों में बीमारियों से लड़ने के उनकी सरकार के प्रयासों में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगर एक करोड़ परिवार एलपीजी सब्सिडी छोड़ सकते हैं तो उन्हें विश्वास है कि डॉक्टर एक साल में 12 दिन गरीब गर्भवती महिलाओं की सेवा कर सकते हैं।
पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें...
- मैं उत्तर प्रदेश वाला हूं। उत्तर प्रदेश का सांसद हूं अौर उत्तर प्रदेश का सांसद होने के नाते आप सबका आर्शीवाद प्राप्त करने का मेरा स्वाभाविक मन करता है।
- आज मैं आपके सामने उस समय आया हूं... जब करीब इसी समय दो साल पहले दिल्ली के राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में हम सब शपथ ले रहे थे।
- जिस समय हम दो साल पहले वहां शपथ ले रहे थे, उसी समय मैं आज मेरे देशवासियों को मेरे काम का हिसाब देने आया हूं।
- मैंने लाल किले से कहा था, मैं प्रधान सेवक के रूप में सवा सौ करोड़ देशवासियों की सेवा करने का निरंतर प्रयास करता रहूंगा।'
- सरकार जनसामान्य के सपनों को पूरा करने के लिए होती है।
- जनता ने दो साल में भली-भांति हमारे कामकाज को परखा है।
- कोई भी गरीब मां-बाप नहीं चाहता कि उसकी संतान को विरासत में गरीबी मिले।
- अगले साल आजादी के 70 साल हो जाएंगे।
- हमारी कोशिश रही है कि राज्यों को ताकतवर बनाएं। राज्य सरकारें भी जनता की भलाई के लिए कार्य करें।
- मैं भी लंबे अर्से तक राज्य का सीएम रहा हूं और राज्यों की तकलीफों को जानता हूं।
- अब दिल्ली की सरकार के खजाने में 35 प्रतिशत और राज्यों के खजाने में 65 प्रतिशत रहेगा। यह बड़ा निर्णय राज्यों को ताकत देने के लिए किया गया।
- सिर्फ ग्राम पंचायतों को दो लाख करोड़ रुपये देने की योजना बनाई है।
- हमने एक के बाद एक उन योजनाओं को हाथ लगाया है, जिसके कारण देश के गरीबों के जीवन में बदलाव आया है।
- देश बदल रहा है, लेकिन कुछ लोगों का दिमाग नहीं बदल रहा।
- जब मैंने इस जिम्मेदारी को संभाला, उस वक्त 14 हजार करोड़ रुपया गन्ना किसानों का बकाया था। न चीनी मिलों को किसानों की चिंता था, न राज्य सरकारों को।
- गन्ना किसानों को हमेशा ताकत मिले, ऐसी कोई योजना नहीं थी। हमने कोशिश की कि गन्ना किसानों को उनके भुगतान के पैसे समय से मिलें
- अब कोई 700-800 करोड़ रुपया किसानों के भुगतान के लिए बाकी है। मैं राज्य सरकारों से आग्रह करता हूं और चीनी मिलों को चेतावनी देता हूं कि इतने साल आपने जो किसानों के साथ किया, वह अब नहीं करने दिया जाएगा।
- 2022 तक हम गांव, गरीब किसान के लिए उन नीतियों को आगे बढ़ाना चाहते हैं, जिससे हमारे किसान की आय दोगुना हो जाए। हमने यह संकल्प लिया है।
- हमने पहला काम धरती मां की चिंता करने का उठाया है। हमारी जमीन बर्बाद हो चुकी है। वैज्ञानिक तरीके से जमीन का रखरखाव जरूरी है।
- अगर किसानों को पानी मिल जाए तो वह मिट्टी में से सोना पैदा कर सकते हैं।
- हम इस बारिश में जितना पानी बचा सकते हैं, बचाएं। खेत का पानी... खेत में रहे, गांव का पानी...गांव में रहे।
- पहली बार देश में किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लेकर आए हैं।
- देश का कितना रुपया लूट लिया गया है, आज सरकार में बैठे देखता हूं तो चौंक जाता हूं। मैंने ये लूट बंद कराने का बीड़ा उठाया है।
- क्या दो साल में आपने ऐसी कोई खबर सुनी है, जिसमें सरकार पर एक भी रुपया खाने का आरोप लगाया गया हो?
- ये मेरा देश कितना ताकतवर है, मेरे देशवासी कितने ईमानदार हैं... यही तो है जो मुझे काम करने की ताकत देता है।
- मेरे अनुरोध पर देश के एक करोड़ से ज्यादा परिवारों ने रसाेई गैस की सब्सिडी छोड़ दी। मैंने भी फैसला किया कि आने वाले तीन साल में पांच करोड़ गरीब परिवारों, जिनके यहां लकड़ी का चूल्हा जलता है, उन्हें गैस का कनेक्शन दिया जाए।
- आज हमारे समाज में पुरुष की तुलना में महिलाओं की संख्या कम हो रही हैं, क्योंकि बेटी को मां की कोख में ही मार दिया जाता है। इसलिए हमने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया है।
- जब तक समाज की सभी बेटियां ताकतवर नहीं होंगी, तब तक मेरी भारत माता ताकतवर नहीं होगी।
- गांव में पक्की सड़क की मांग रहती है। पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान जमीन पर सड़क नजर नहीं आती थी। पता नहीं पिछली सरकार के दौरान योजनाएं कहां जाती थीं... क्या कागजों में काम होता था?
- सरकार का पल-पल का हिसाब होना चाहिए। सरकार जनता की भलाई के लिए होती है।
- मुझे खुशी है कि 18 हजार गांव में से 7 हजार गांवों में बिजली चालू हो गई। बहुत जल्द यूपी के सभी गांवों में मैं बिजली पहुंचाकर रहूंगा... यही मेरा वादा है।
- नौजवानों को काम करने का अवसर मिलना चाहिए।
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अब तक करीब सवा तीन करोड़ परिवारों को सवा लाख करोड़ रुपये बिना गारंटी के दे दिए गए।
- मैं युवा पीढ़ी का आभारी हूं। उन्होंने स्वच्छता अभियान को अपना अभियान बना लिया है। स्वच्छता का अभियान अमीरों के लिए नहीं, गरीबों के लिए है।
- हर महीने की 9 तारीख को हर गरीब प्रसूता माता अगर डॉक्टरों के यहां आती हैं, तो उसकी जांच, देखभाल कर दवाई दी जाए। मैं उनसे यह आग्रह करता हूं।
- अाज देश में डॉक्टरों की कमी है। मैं आज यूपी की धरती से देशवासियों के सामने घोषणा करता हूं कि डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र 60-62 की बजाए 65 साल कर दी जाएगी, ताकि डॉक्टरों की सेवा ली जा सके और नए डॉक्टर तैयार किए जा सकें।
- विकास सारी समस्याओं का समाधान है। हमारे मंत्री देश भर में जाकर अपने काम का हिसाब देंगे।
- समाज के सभी वर्ग का कल्याण करने का मकसद लेकर हमारी सरकार चल रही है। आप भी विकास यात्रा में भागीदार बनें।
- सरकार हमारे लिए काम करे... हम देश के लिए काम करें, ऐसा माहौल बनाएं।
हम जनता के प्रति अपनी जवाबदेही को समझते हैं : राजनाथ सिंह
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि 'सरकार बने दो साल पूरे हो चुके हैं। हमारे दो वर्षों के कार्यकाल में देश की जनता अच्छे से जानती हैं कि हम जनता के प्रति अपनी जवाबदेही को समझते हैं। आज दो साल पूरे होने के बाद पीएम सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा आपको देने आए हैं। इससे पहले जो भी सरकार रहीं, वह जनता को कामकाज का लेखा-जोखा देने में कतराती रही हैं। पीएम ने भारत का मस्तक सारी दुनिया में ऊंचा करने में सफलता हासिल की है।' उन्होंने आगे कहा, 'आज सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत की है। भारत में न तो जन संसाधन और न ही प्राकृतिक संसाधनों की कमी है। कांग्रेस सिमटती जा रही है... मैदानी क्षेत्रों से साफ हो चुकी है... अब पहाड़ी क्षेत्रों से उसका सफाया होना बाकी है। जनता हमारी मालिक है... जनता ही हमारे लिए सर्वोच्च है।' गृह मंत्री ने आगे कहा, 'हम गन्ना किसानों का बकाया नहीं रहने देंगे। यूपी में कानून-व्यवस्था के हालात बदतर हो चुके हैं।'
उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में 26 मई से 15 जून तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। ये कार्यक्रम देशभर के 198 शहरों में आयोजित किए जाएंगे। इसे लेकर 33 टीमें बनाई गईं हैं। इन टीमों में केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री समेत प्रदेश के नेता भी शामिल हैं। इस दौरान सरकार पूरे देश में अपने काम का बखान करेगी। इसी क्रम में पीएम मोदी ने इस जश्न की शुरुआत उत्तर प्रदेश की सहारनपुर रैली से की है। इस राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पीएम का इस प्रदेश की तरफ पूरा फोकस है। (इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पीएम नरेंद्र मोदी, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, यूपी विधानसभा चुनाव, मोदी सरकार के दो साल, PM Narendra Modi, Saharanpur, PM Saharanpur Rally, UP Assembly Polls 2017, 2 Years Of Narendra Modi Government, Uttar Pradesh (UP)