विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2023

महाराष्ट्र उपचुनाव : कसबा पेठ में भाजपा को झटका, 1995 के बाद पहली बार हारी, चिंचवड़ में बढ़त

दोनों सीटें बीजेपी के विधायकों के निधन के बाद रिक्त हुई हैं.दोनों सीटों पर 26 फरवरी को मतदान हुआ था. आज मतगणना हो रही है.

महाराष्ट्र उपचुनाव : कसबा पेठ में भाजपा को झटका, 1995 के बाद पहली बार हारी, चिंचवड़ में बढ़त
महाराष्ट्र में पुणे की पिंपरी चिंचवड़ विधानसभा सीट के उपचुनाव की मतगणना जारी है. (सांकेतिक फोटो))
पुणे:

महाराष्ट्र के पुणे जिले की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर कसबा पेठ सीट से जीत गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अश्विनी जगताप ने चिंचवड़ सीट पर बढ़त हासिल कर ली है. निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक, कसबा सीट पर धंगेकर भाजपा उम्मीदवार हेमंत रासने से चुनाव जीत चुके हैं. 1995 के बाद भाजपा पहली बार इस सीट पर चुनाव हारी है.

अधिकारियों ने बताया कि चिंचवड़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के जगताप पहले दौर की गणना में 4,053 मतों के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नाना काटे पर बढ़त बनाए हुए हैं. पहले दौर की गणना में काटे को 3,604 मत मिले हैं. भाजपा विधायक मुक्ता तिलक (कसबा) और लक्ष्मण जगताप (चिंचवड़) के निधन के कारण दोनों सीटों पर उपचुनाव की आवश्यकता हुई थी. उपचुनाव 26 फरवरी को हुए थे और औसत मतदान 50 प्रतिशत रहा था.

चुनाव में भाजपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) तथा शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है. कसबा निर्वाचन क्षेत्र पुणे शहर के पुराने इलाके में स्थित है और एमवीए कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर का समर्थन कर रहा है. पुणे के पास औद्योगिक शहर चिंचवड़ में मुकाबला भाजपा के अश्विनी जगताप, राकांपा के नाना काटे और निर्दलीय राहुल कलाटे के बीच माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें-
जेएनयू के नए नियम : धरना करने पर 20,000 रुपये जुर्माना, हिंसा करने पर दाखिला रद्द
झारखंड में चिकित्सकों की हड़ताल, सभी सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में सेवाएं बाधित

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com