विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2018

गणतंत्र दिवस के मौके पर ड्रोन और हवाई हमले का खतरा, इन राज्यों की पुलिस को किया गया अलर्ट

मिनिस्ट्री ने दिल्ली समेत,पंजाब, हरियाणा,मध्यप्रदेश, उत्तराखंड,राजस्थान हिमाचल प्रदेश के पुलिस प्रमुख और चीफ सेकेट्री को इस बाबत चिट्ठी लिखी है.

गणतंत्र दिवस के मौके पर ड्रोन और हवाई हमले का खतरा, इन राज्यों की पुलिस को किया गया अलर्ट
गणतंत्र दिवस : ड्रोन और हवाई हमले का खतरा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: 26 जनवरी को लेकर सुरक्षा एजेंसियों के आगाह किए जाने के बाद गृह मंत्रालय ने कई राज्यों के पुलिस प्रमुखों को अलर्ट पर रहने को कहा है. इससे पहले भी इस संदर्भ में मंत्रालय ने राज्यों को कुछ दिनों पहले आगाह किया था. मिनिस्ट्री ने ड्रोन और हवाई हमले से होने वाले खतरे को लेकर अलर्ट करते हुए दिल्ली समेत,पंजाब, हरियाणा,मध्यप्रदेश, उत्तराखंड,राजस्थान हिमाचल प्रदेश के पुलिस प्रमुख और चीफ सेकेट्री को इस बाबत चिट्ठी लिखी है.

गणतंत्र दिवस के चलते दिल्ली के आसमान पर 'बैन', दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारी ने किया आगाह

अलर्ट में बताया गया है की ड्रोन और हवाई हमले के जरिये 26 जनवरी को खतरा हो सकता है. सभी राज्यों की पुलिस को बताया गया है कि जहां जहां भी छोटे एयरप्लेन उतरने की जगह है वहां की सुरक्षा बढ़ाई भी जाये और उनकी समीक्षा भी की जाए.

VIDEO- राष्ट्रपति भवन में कुल 89 हस्तियों को दिया गया सम्मान


अलर्ट में ये भी कहा गया है कि 26 जनवरी के मद्देनजर प्रेजिडेंट हॉउस के करीब 300 किलोमीटर के दायरे में कोई भी हवाई आर्कटिल ड्रोन,माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट उड़ता नही दिखाई देना चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com