
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डोनाल्ड ट्रंप के विकल्प की तलाश में मोदी सरकार
ट्रंप ने रिपब्लिक डे की परेड में आने से किया है इन्कार
अब केंद्र सरकार दूसरे देशों के किसी राष्ट्राध्यक्ष को बुलाने की तैयारी मे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आवश्यक कार्यों का हवाला देते हुए परेड में मुख्य अतिथि बनने का भारत का न्योता अस्वीकार कर दिया था. इन ज़रूरी कार्यों में स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस (एसओटीयू) भी शामिल है, जो उसी वक्त तय है, जब भारत अपना गणतंत्र दिवस मना रहा होगा. सूत्रों ने संकेत दिया कि भारत ने गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाए जाने के लिए दो-तीन राष्ट्रप्रमुखों के नाम पहले से ही छांट लिए हैं.
सूत्रों ने यह भी संकेत दिया है कि भारत सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप की ही मौजूदगी के बारे में नहीं सोच रहा था और अन्य विकल्प भी तलाशे जा रहे थे. जुलाई में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप को भारत दौरे का निमंत्रण प्राप्त हुआ है, लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. (इनपुट भाषा से भी)
वीडियो- सिंपल समाचार : क्या ट्रंप यूरोप को आर्थिक मंदी की तरफ धकेल रहे हैं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं