विज्ञापन

पूर्वोत्तर के राज्यों में रेमल तूफान का कहर, 33 लोगों की मौत, असम में स्कूल किए गए बंद

पूर्वोत्तर में रेमल तूफान (Remla Cyclone) की वजह से मेल्थम में पत्थर की खदान ढह गई, इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है.असम में चार लोगों की जान तूफान की वजह से गई है. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. 

पूर्वोत्तर में रेमल तूफान से 33 लोगों की मौत.

नई दिल्ली:

रेमल तूफान पूर्वोत्तर में (REMAL Cyclone) जमकर तबाही मचा रहा है. तूफान की वजह से पूर्वोत्तर में करीब 33 लोगों की मौत (Northeast Death) हो गई है.अकेले मिजोरम में 28 लोगों की जान गई है, वहीं करीब 10 लोग लापता हैं. मेल्थम में पत्थर की खदान ढहने से 14 की मौत हो गई. असम में चार लोगों की जान रेमल तूफान की वजह से गई है. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. 

रेमल तूफान की वजह से जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए मिजोरम सरकार ने 4 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है. साथ ही आज  स्कूल बंद रखने का भी ऐलान किया गया है. तूफान की वजह से अरुणाचल प्रदेश और असम में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं इंफाल में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. रेमल तूफान की वजह से असम, त्रिपुरा में बिजली गुल हो गई है और इंटरनेट भी बंद है.

रेमल तूफान से क्या-क्या हुआ?

  • असम के नौ जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
  • असम के सभी जिलों में स्कूल भी बंद रहेंगे.
  • खराब मौसम और भूस्खलन की वजह से पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी बाधित हुई है. लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी परेशानी हो रही है. 
  • बारिश और बाढ़ की वजह से नागालैंड के दोयांग बांध जलाशय में डूब गया है.
  • मेघालय के खासी पहाड़ी क्षेत्र में भी भीषण बारिश हो रही है. 
  • मेघालय के सगारो हिल्स क्षेत्र में चक्रवाती तूफान से 200 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. 
     

रेमल तूफान से बुरा हाल, पेड़ गिरे, हुई मौत

बता दें कि असम में चक्रवात रेमल के प्रकोप से चलीं तेज हवाओं और भारी बारिश ने मंगलवार को भारी नुकसान पहुंचाया, जिससे चार लोगों की मौत हो गआ और 18 घायल हो गए. कामरूप (मेट्रोपॉलिटन) जिले के सतगांव इलाके के नवज्योति नगर में एक घर पर पेड़ गिरने से 19 साल के मिंटू तालुकदार की मौत हो गई और उसके पिता भी घायल हो गए. वहीं कामरूप जिले में 60 साल की महिला पर एक पेड़ गिर गया जिसे घायल अवस्था में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज सह-अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. महिला की पहचान लावण्या कुमारी के रूप में हुई.

तूफान से भारी बारिश की चेतावनी

अधिकारियों का कहना है कि तेज हवाओं की वजह से गुवाहाटी समेत राज्य के कई इलाको में पेड़ गिरने की समस्या सामने आ रही है. बिजली के खंभे गिरने से असम के निचले क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है और विभिन्न शहरों से जलभराव की सूचना मिली है. प्रभावित जिलों में कामरूप (मेट्रो), धुबरी, गोलपाड़ा, कामरूप, मोरीगांव, नागांव, सोनितपुर और दीमा हसाओ शामिल हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चक्रवात के प्रभाव के रूप में राज्य भर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

ये भी पढ़ें-मिजोरम में तूफान रेमल से भारी तबाही, पत्थर की खदान ढही, अब तक 10 शव बरामद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
6 कुतुबमीनार से भी ऊंची... काबा मक्का जैसी इमारत क्यों बना रहा सऊदी?
पूर्वोत्तर के राज्यों में रेमल तूफान का कहर, 33 लोगों की मौत, असम में स्कूल किए गए बंद
महाराष्ट्र चुनाव से पहले MVA में 'महाभारत', विदर्भ को लेकर क्यों खिंची कांग्रेस-उद्धव गुट में तलवारें?
Next Article
महाराष्ट्र चुनाव से पहले MVA में 'महाभारत', विदर्भ को लेकर क्यों खिंची कांग्रेस-उद्धव गुट में तलवारें?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com