
MBSE HSLC Result 2025: मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBSE) ने एमबीएसई एचएसएलसी कक्षा 10वीं परिणाम 2025 घोषित कर दिया है. छात्र अब अपने मिजोरम बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in या mbseonline.com से डाउनलोड कर सकते हैं. छात्र रिजल्ट घोषित होने के कुछ दिनों बाद अपनी एमबीएसई एचएसएलसी कक्षा 10वीं 2025 की मूल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. एमबीएसई एचएसएलसी 2025 परीक्षाएं 10 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की गई थीं.
कॉपी री-चेकिंग के लिए कर सकते हैं आावेदन
मिजोरम बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणामों में छात्र का नाम, रोल नंबर, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, श्रेणी, केंद्र कोड, विषयवार प्राप्त अंक, कुल अंक और अन्य विवरण शामिल होंगे. जो छात्र एमबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
हालांकि, छात्रों को पता होना चाहिए कि पुनर्मूल्यांकन के बाद प्राप्त नंबर फाइनल होंगे क्योंकि उन्हें बदला नहीं जा सकता. मिजोरम बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये प्रति विषय है. HSLC पुनर्मूल्यांकन परिणाम जून 2025 में संभावित रूप से जारी किए जाएंगे.
MBSE HSLC Result 2025: इन स्टेप्स से कर सकते हैं रिजल्ट चेक
- मिजोरम HSLC परिणाम वेबसाइट mbse.edu.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध मिजोरम HSLC परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर जैसी डिटेल्स दर्ज करें.
- HSLC परिणाम 2025 पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
ये भी पढ़ें-Rajasthan Board Result 2025: RBSE राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 20 मई को जारी होने की संभावना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं