विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2018

केरल के तीन जिलों में भारी बारिश की आशंका, रेड अलर्ट जारी किया गया

केरल में बीते अगस्त माह में सदी की सबसे भीषण बाढ़ आई थी जिससे 443 लोगों की मौत हो गई थी

केरल के तीन जिलों में भारी बारिश की आशंका, रेड अलर्ट जारी किया गया
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तीन जिले इंदुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ में वर्षा की संभावना
मौसम विभाग ने अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने की चेतावनी दी
अगस्त में केरल में भीषण बाढ़ ने मचाई थी तबाही
नई दिल्ली: केरल के तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने आगामी रविवार को वर्षा होने की संभावना जताई है. राज्य के पूर्वी और मध्य भाग में स्थित तीन जिलों इंदुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ में भारी वर्षा की संभावना है.

अरब सागर में श्रीलंका के तटीय इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद मौसम विभाग ने यह चेतावनी जारी की. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि कम दबाव से एक चक्रवाती तूफान विकसित होने की संभावना है और इसीलिए चेतावनी जारी की गई है. इसका केंद्र लक्षद्वीप के तट पर होगा.
विजयन ने मछुआरों को सलाह दी कि शुक्रवार के बाद तटीय क्षेत्रों में संभल कर रहें.

यह भी पढ़ें : केरल में बाढ़ की तबाही के बाद अब सामने आई कई मुसीबतें, नदियां और कुएं सूख रहे हैं 

विजयन ने कहा कि डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी हालात का अनुमान लगा रही है. केंद्र से एनडीआरएफ की पांच कम्पनियों की मांग की गई है. जिलों के प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने की हिदायत दे दी गई है. उन्होंने कहा कि पर्यटकों को ऊंचाई वाले इलाकों, खास दौर पर मुन्नार की यात्रा फिलहाल न करने की सलाह दी गई है.  

VIDEO : बाढ़ के बाद सामान्य हुए हालात

गौरतलब है कि केरल में बीते अगस्त माह में सदी की सबसे भीषण बाढ़ आई थी. इससे 443 लोगों की मौत हो गई थी और 14 जिलों के 54.11 लाख लोग गंभीर रूप से प्रभावित हुए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: