विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 22, 2023

यूपी में एक दिन में 30 करोड़ से अधिक पौधा लगाने का कीर्तिमान, CM योगी बोले- लोकपर्व बना 'पौधरोपण'

मुख्‍यमंत्री योगी ने एक ट्वीट में कहा, 'हमारे लिए पर्यावरण की रक्षा आस्था का विषय है. हमारे पास प्राकृतिक संसाधन हैं, क्योंकि हमारी पिछली पीढ़ियों ने इन संसाधनों की रक्षा की. हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी ऐसा करना चाहिए.'

Read Time: 4 mins
यूपी में एक दिन में 30 करोड़ से अधिक पौधा लगाने का कीर्तिमान, CM योगी बोले- लोकपर्व बना 'पौधरोपण'
मुख्यमंत्री ने आमजन से इस लोक-कल्याणकारी मुहिम को सफल बनाने का अनुरोध किया है. (फाइल)
लखनऊ :

उत्तर प्रदेश में आज एक ही दिन में 30 करोड़ से अधिक पौधरोपण का कीर्तिमान बनाया. उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. मुख्‍यमंत्री ने बिजनौर के विदुर कुटी आश्रम में 'वृक्षारोपण जन अभियान-2023' की शुरुआत की और गंगा नदी के किनारे 'कल्पवृक्ष' का पौधा लगाया. इस अभियान के तहत 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्‍य रखा गया है. मुख्‍यमंत्री ने कहा कि नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में पौधरोपण लोकपर्व का रूप ले चुका है.  

योगी आदित्‍यनाथ ने ट्वीट में कहा, "नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में 'पौधरोपण' लोकपर्व का रूप ले चुका है. प्रकृति के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उत्तर प्रदेश में आज एक दिन में 30 करोड़ से अधिक पौधरोपण का कीर्तिमान बनाया गया. 'माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः' के भाव को आत्मसात कर सभी 18 मंडलों-75 जनपदों में अपूर्व उत्साह-उमंग-उल्लास के साथ जन-जन ने इस पुनीत कार्य में सहभाग किया. आज का यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों को 'स्वच्छ-समृद्ध-हरित' परिवेश प्रदान करने में सहायक होगा. इस अभिनंदनीय योगदान के लिए सभी जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक संगठनों तथा शासन-प्रशासन सहित समस्त प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई-अभिनंदन."

इससे पहले, उन्होंने विदुर कुटी में राजकीय संस्कृत इंटर कॉलेज भवन का शिलान्यास किया. उन्होंने 445 करोड़ रुपये मूल्य की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. 

इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सौ वर्ष पुराने वृक्षों को संरक्षित कर विरासत वृक्ष का दर्जा दिया जा रहा है. यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि 2023 के वृक्षारोपण महाअभियान को आगे बढ़ाने का अवसर मुझे इसी स्थान पर प्राप्त हुआ है.''

उन्होंने कहा कि पूर्व में गंगा नदी विदुर कुटी तक बहती थी, अब फिर से उसे बैराज से यहां तक लाने की योजना बनाई जा रही है. 

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त के दिन प्रदेश में पांच करोड़ पौधारोपण करने की भी घोषणा की. 

इसके पहले मुख्‍यमंत्री योगी ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, 'हमारे लिए पर्यावरण की रक्षा आस्था का विषय है. हमारे पास प्राकृतिक संसाधन हैं, क्योंकि हमारी पिछली पीढ़ियों ने इन संसाधनों की रक्षा की. हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी ऐसा करना चाहिए.'

योगी ने कहा ''आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के विचारों को आत्मसात करते हुए आज 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ' विषय पर प्रारंभ हो रहे 'वृक्षारोपण जन अभियान-2023' के अंतर्गत प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.''

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘यह लक्ष्य सहजीवन-सह अस्तित्व का संदेश देती अपनी सनातन संस्कृति के जीवनदायक मूल्यों से हमारे जुड़ाव को बढ़ाने का एक महा-अनुष्ठान भी है. अतः पर्यावरण संरक्षण व पारिस्थितिकी संतुलन को सुनिश्चित करते इस ईश्वरीय कार्य में आप सभी की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है.''

मुख्यमंत्री ने आमजन से अनुरोध करते हुए कहा कि ''आप सभी से अपील है कि आज कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और इस लोक-कल्याणकारी मुहिम को सफल बनाएं.''

ये भी पढ़ें :

* PHOTOS: 498 करोड़ में वर्ल्ड क्लास बनेगा गोरखपुर रेलवे स्टेशन, PM मोदी रखेंगे आधारशिला
* दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहे हैं पाकिस्तान के लोग : योगी आदित्यनाथ
* CM योगी की यूपी में अधिक निवेश की अपील, कहा - सरकार, उद्यमियों के बीच सेतु के रूप में काम करेंगे 'उद्यमी मित्र'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
एलन मस्क की कितनी पत्नियां? 12 बच्चों के नाम कर देंगे हैरान; X के मालिक को सहना पड़ा कौन सा दुख?
यूपी में एक दिन में 30 करोड़ से अधिक पौधा लगाने का कीर्तिमान, CM योगी बोले- लोकपर्व बना 'पौधरोपण'
दिल्ली में पहली बार ऐसी गर्मी! 70 से ज्यादा मौत, 74 साल का रेकॉर्ड भी टूट गया
Next Article
दिल्ली में पहली बार ऐसी गर्मी! 70 से ज्यादा मौत, 74 साल का रेकॉर्ड भी टूट गया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;